महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा जितना ध्यान अपने बिजनेस पर देते हैं, उतना ही ध्यान उनका लोगों की क्रिएटिविटी पर भी रहता है. जब उन्हें किसी का काम भा जाता है तो उसे वह तुरंत ही सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के साथ शेयर कर देते हैं. वह सोशल मीडिया पर अक्सर सक्रिय रहते हैं और इस दौरान हर तरह की पोस्ट के माध्यम से अपने फॉलोअर्स को कुछ नया बताने की कोशिश करते हैं.
ट्रक नहीं मैरिज हॉल है ये
Lokmat
एक बार फिर से सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा के एक पोस्ट ने यूजर्स को आकर्षित किया है. महिंद्रा अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक ट्रक दिख रहा है. पहली बार देखने में तो ये एक साधारण सा ट्रक नजर आता है लेकिन वास्तव में ये एक चलता-फिरता मैरिज हॉल है.
अनोखी बात ये है कि इस ट्रक रूपी चलते-फिरते मैरिज हॉल में 200 लोगों की आराम से व्यवस्था हो सकती है. आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किये गए इस शॉर्ट वीडियो में दिखाया गया है कि इस ट्रक में एक फंक्शन भी हो रहा है. इस ट्रक को खास तरह से मॉडिफाई किया गया है. वैसे एक साधारण ट्रक ही है लेकिन जब इसे खोला जाता है तो देखते ही देखते ये मैरिज हॉल में बदल जाता है.
एसी से लेकर कुर्सियों तक की है व्यवस्था
Twitter
खास बात ये है कि एक सामान्य मैरिज हॉल की तरह इसमें भी हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है. मेहमानों के लिए कुर्सी-मेज से लेकर एसी तक लगा हुआ है इस हॉल में. यही वजह है कि इस ट्रक को चलता-फिरता मैरिज हॉल कहा जा रहा है. इस तरह की जुगाड़ू सोच ने आनंद महिंद्रा बहुत प्रभावित किया है. इसी वजह से उन्होंने इस अद्भुत आइडिया पर काम करने वाले शख्स की तारीफ की है.
आनंद महिंद्रा ने की तारीफ
ये वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा कि, ‘मैं इस प्रोडक्ट के पीछे जिस आदमी का क्रिएटिव माइंड लगा है उससे मिलना चाहता हूं. इस प्रोडक्ट से न केवल दूरदराज के क्षेत्रों को सुविधा मिलेगी, बल्कि पर्यावरण के लिए भी ये साधन बेस्ट है. यह प्रोडक्ट ज्यादा जगह भी नहीं घेरता है.
आनंद महिंद्रा के इस इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने ऐसे आइडिया को प्रमोट करने के लिए आनंद महिंद्रा की तारीफ की है, तो कुछ ने इस आइडिया को बेहद असरदार बताया है. पोस्ट के रिप्लाई में @manojgjha नामक यूजर ने बताया कि इस चलते फिरते मैरिज हॉल के मालिक दयानंद दारेकर नामक शख्स है. जो महाराष्ट्र के पुणे जिले से हैं.