डॉक्टर ने कहा कि ट्यूमर मस्तिष्क के एक बहुत ही जटिल क्षेत्र में था
रोम. इटली की राजधानी रोम के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने एक बेहद हैरान कर देने वाली सर्जरी की है. दरअसर यहां के एक म्यूजिशीयन को ब्रेन ट्यूमर हो गया था. ऐसे में उनकी बेहद जिटल सर्जरी की जानी थी. खास बात ये है कि इस सर्जरी के दौरान ये मरीज 9 घंटे तक जगा रहा और लगातार सैक्सोफोन बजाता रहा. अच्छी बात ये रही कि ट्यूमर को निकाल दिया गया और ये सर्जरी सफल रही. जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
एक न्यूरोसर्जन और अवेक सर्जरी के एक्सपर्ट डॉक्र क्रिश्चियन ब्रोगना ने सीबीएस न्यूज को बताया कि ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटा दिया गया और मरीज पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा. ब्रोगना इस सर्जरी के लिए 10सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय टीम का नेतृत्व कर रहे थे.
बेहद जटिल थी सर्जरी डॉक्टर ने कहा कि ट्यूमर मस्तिष्क के एक बहुत ही जटिल क्षेत्र में था. इसके अलावा, रोगी बाएं हाथ का है. ऐसे में ये चीजों को और अधिक जटिल बनाता है क्योंकि मस्तिष्क के तंत्रिका मार्ग बहुत अधिक जटिल होते हैं.डॉक्टर ने कहा कि उनके मरीज ने 1970 की फिल्म “लव स्टोरी” और इतालवी राष्ट्रगान से थीम गीत को पूरे सर्जरी के दौरान कई बार बजाया.
मरीज़ का जगे रहना था जरूरी डॉक्टरों के मुताबिक सर्जरी के दौरान ये काफी जरूरी था कि वो जगे रहे. दरअसल ऐसे में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों को मस्तिष्क के अलग-अलग कामों को देखने का मौका मिल जाता है. मरीज ने पहले बता दिया था कि वो एक म्यूजिशीयन है. फिर डॉक्टरों ने उन्हें सैक्सोफोन बजाने को कहा.
संगीत से सर्जरी में ऐसे मिली मदद डॉक्टर ने कहा, ‘वाद्य यंत्र बजाने का मतलब है कि आप संगीत को समझ सकते हैं, जो एक उच्च संज्ञानात्मक कार्य है. इसका मतलब है कि आप उपकरण के साथ बातचीत कर सकते हैं, आप दोनों हाथों का समन्वय कर सकते हैं, आप स्मृति का प्रयोग कर सकते हैं, आप गिन सकते हैं – क्योंकि संगीत गणित है – आप दृष्टि का परीक्षण कर सकते हैं क्योंकि रोगी को उपकरण देखना है, और आप रोगी के तरीके का परीक्षण कर सकते हैं.’