जर्मनी में शख्स ने लगाए ‘अल्लाहु अकबर’ के नारे और चाकू से दो लोगों को किया घायल, पुलिस ने मारी गोली

Knife Attack in Germany : जर्मनी के अंसबाक में 2016 में आतंकी हमला हुआ था जिसमें एक सुसाइड बॉम्बर ने एक वाइन बार के बाहर 15 लोगों को घायल कर दिया था। बॉम्बर की पहचान मोहम्मद दलील के रूप में हुई थी। 27 वर्षीय दलील सीरियाई शरणार्थी था जिसके तार इस्लामिक स्टेट से जुड़े हुए थे।

germany
फोटो : ट्विटर वीडियो

बर्लिन : दक्षिणी जर्मनी के एक टाउन में गुरुवार को एक शख्स न ‘अल्लाहु अकबर’ का नारा लगाते हुए चाकू से दो लोगों को घायल कर दिया जिसके बाद पुलिस ने उसे गोली मार दी। स्थानीय पुलिस ने कहा कि 30 वर्षीय शख्स ने अंसबाक में रेलवे स्टेशन के पास कई राहगीरों पर चाकू से हमला किया। बयान में कहा गया कि इस हमले में दो लोग घायल हो गए लेकिन उनकी जान को कोई खतरा नहीं है। पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों के हस्तक्षेप करने पर हमलावर ने पुलिस पर भी हमला किय जिसके जवाब में अधिकारियों ने गोलियां चलाईं और हमलावर गंभीर रूप से घायल हो गया।

डेलीमेल की खबर के अनुसार जांचकर्ताओं ने कहा कि वे संभावित ‘इस्लामिक या आतंकी कनेक्शन’ की तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि शख्स ने अपराध करते हुए कई बार ‘अल्लाहु अकबर’ का नारा लगाया। घटना की वीडियो फुटेज में हमलावर लोगों का पीछा करते हुए नजर आ रहा है। हाथ में एक लंबा ब्लेड लिए हमलावर सफेद टी-शर्ट और ब्लैक जैकेट में कार पार्किंग में खड़े कुछ लोगों की तरफ बढ़ता है।

मौके पर ही हो गई मौत
उसे अपनी तरफ आता देख लोग भागने लगते हैं और वह उनका पीछा करता है। वीडियो में सायरन की आवाज सुनी जा सकती है लेकिन ‘अल्लाहु अकबर’ सुनाई नहीं दे रहा है। खबर के मुताबिक लोगों का पीछा करने के कुछ देर बाद पुलिस ने उसे गोली मार दी और वह मौके पर ही मर गया। इससे पहले अंसबाक में 2016 में आतंकी हमला हुआ था जिसमें एक सुसाइड बॉम्बर ने एक वाइन बार के बाहर 15 लोगों को घायल कर दिया था।

इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकी का सुसाइड अटैक
बॉम्बर की पहचान मोहम्मद दलील के रूप में हुई थी। 27 वर्षीय दलील सीरियाई शरणार्थी था जिसके तार इस्लामिक स्टेट से जुड़े हुए थे। आत्मघाती हमले में मरने वाला वह अकेला शख्स था। पिछले महीने जेट 2 विमान कंपनी के एक प्लेन में एक महिला अपने कपड़े उतार कर इधर उधर दौड़ने लगी। इस दौरान वह ‘अल्लाहु अकबर’ का नारा लगा रही थी। महिला यह दावा कर रही थी कि विमान में विस्फोटक है।