महारानी एलिजाबेथ के ताबूत की तरफ दौड़ पड़ा शख्स, हुआ गिरफ्तार; वीडियो वायरल

एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. (फोटो- AP)

एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.

लंदन. ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. उनका अंतिम संस्कार 19 सितंबर को किया जाएगा. इस आखिरी दर्शन का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. दरअसल एक शख्स अचानक ही ताबूत की तरफ दौड़ पड़ा. बता दें कि महारानी का पिछले बृहस्पतिवार को 96 साल की उम्र में बाल्मोरल कैसल में निधन हो गया था. वो 70 साल से ब्रिटेन में शासन कर रही थीं.दस

रात करीब 10 बजे एक हैरान कर देने वाला मंजर दिखा. द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक एक संदिग्ध लाइन से हटकर सीढ़ियां चढ़ गया और ताबूत को छू लिया, हालांकि इसी वक्त पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि व्यक्ति उस ऊंचे मंच की तरफ दौड़ा जिस पर दिवंगत महारानी का ताबूत, शाही मुकुट और अन्य राजचिह्न रखे गए हैं. पुलिस ने कहा, ‘उसे लोक व्यवस्था अधिनियम के तहत एक अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वो हिरासत में है. द सन ने बताया कि घटना के बाद कार्यक्रम स्थल से लाइव स्ट्रीम को लगभग 15 मिनट के लिए अचानक रोक दिया गया था.

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक इससे पहले शुक्रवार को, रानी के ताबूत को देखने के लिए लाइन में इंतजार कर रही दो महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था.

इससे पहले इस हॉल का एक और वीडियो वायरल हुआ था. महारानी के ताबूत के पास खड़ा एक गार्ड बेहोश होकर गिर पड़ा था. काली यूनीफॉर्म पहना ये गार्ड मुंह के बल गिरा था.