Manali Leh Road: तीन दिन बाद मनाली-लेह मार्ग बहाल, पर्यटक समेत अन्य वाहनों की आवाजाही शुरू

मनाली-लेह मार्ग तीन दिन बाद मंगलवार को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है। मंगलवार सुबह दोनों तरफ से बड़ी संख्या में वाहनों का आरपार किया गया है।

मनाली-लेह मार्ग

बारालाचा दर्रा में बर्फबारी से बंद सामरिक महत्व का मनाली-लेह मार्ग तीन दिन बाद मंगलवार को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है। मंगलवार सुबह दोनों तरफ से बड़ी संख्या में वाहनों का आरपार किया गया है। मार्ग बहाल होने से पर्यटक अब खूबसूरत वादियों को निहार सकेंगे। मनाली से दारचा, लेह की ओर से सरचू से वाहनों को गंतव्य के लिए भेजा गया। वहीं, दारचा-शिंकुला के साथ उदयपुर-पांगी-किलाड़ मार्ग अभी बंद है। बता दें बर्फबारी के चलते 24 सितंबर को जिला प्रशासन ने मनाली-लेह मार्ग पर 24 घंटे की आवाजाही की जगह मात्र छह घंटे सुबह 9:00 से दोपहर 3:00 बजे तक वाहनों को जाने की मंजूरी दी थी। अब इस मार्ग पर 24 घंटे आवाजाही हो सकेगी।

उधर, भूस्खलन से कुल्लू-लाहौल की बंद सड़कों को बहाल करने का काम भी शुरू कर दिया है। मौसम की मार से कुल्लू जिला में सेब और अनार से सीजन करीब छह दिनों तक प्रभावित रहा, जबकि लाहौल में आलू निकालने का काम प्रभावित रहा। बागवान मंगत राम, निका राम, प्रेम शर्मा, मेघ सिंह और अमर सिंह ने कहा कि बरसात हटने के बाद भी जिला कुल्लू में छह दिनों तक भारी बारिश के साथ पहाड़ों में रुक-रुक बर्फबारी होती रही। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण वह 24 और 25 सितंबर को सेब और अनार का तुड़ान नहीं कर पाए। बंदरोल सब्जी मंडी आढ़ती संघ के उपाध्यक्ष मुकेश ने कहा कि सोमवार को बहुत कम मात्रा में सेब और अनार की फसल बेचने के लिए पहुंची है।

मौसम साफ
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 1 अक्तूबर तक एक-दो स्थानों को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। एक सप्ताह के भीतर मानसून के विदा होने की संभावना है।