मनाली-लेह सड़क (NH-003) में दारचा से आगे अब टूरिस्ट जा सकेंगे. यातायात की आवाजाही मौजूदा सड़क और मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगी. लेह-मनाली मार्ग पर ट्रकों को जाने की अनुमति है.
मनाली-लेह सड़क (NH-003) में दारचा से आगे अब टूरिस्ट जा सकेंगे. यातायात की आवाजाही मौजूदा सड़क और मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगी. लेह-मनाली मार्ग पर ट्रकों को जाने की अनुमति है.
कोकसर ग्राम्फू काजा रोड सुमदो से छोटा धरा तक खुला है. दारचा शिंकला पास जाने वाला मार्ग भी बहाल कर दिया गया है. यहां से भी टूरिस्ट के छोटे वाहन जांस्कर वैली की तरफ जा सकते हैं. पांगी सड़क (SH-26) सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुली है.