The famous Manav Bharati University of Solan has earned billions of rupees from fake degrees but has put the future of the students in the dark.

मानव भारती के विद्यार्थियों ने मीडिया को अपना दर्द किया ब्यान

सोलन की बहुचर्चित  मानव भारती यूनिवर्सिटी   ने डिग्री फर्जी वाड़े  से  अरबों रुपए तो कमा लिए लेकिन  छात्रों का भविष्य अन्धकार में डाल दिया। यहाँ पड़ने वाले छात्र कहाँ जाएं किसे अपना दुखड़ा सुनाएं उन्हें समझ में नहीं आ रहा है।  वह शासन और प्रशासन सभी के आगे  सैंकड़ों बार अपने भविष्य की दुहाई दे चुके है। लेकिन किसी का भी मन उनके आगे नहीं पसीजा है। यही वजह है कि आज सभी छात्र  मीडिया के माध्यम  से अपनी आवाज़ उठाने के लिए मजबूर हो चुके हैं।  जो अपनी शिक्षा पूर्ण कर चुके है एक तो उनके माथे पर मानव भारती के फर्जीवाड़े का टैग तो लग ही गया है लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें डिग्री अभी तक नहीं दी जा रही है।  जिसके चलते युवा विद्यार्थी बेहद परेशान , चिंतित  और शर्मसार है।  यह सुनहरी भविष्य की तलाश में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। लेकिन उन्हें यहाँ से मिली शिक्षा अँधेरे में खींच लाई है। 
 

यहां से डिग्रियां प्राप्त करने वाले छात्रों का कहना है कि जब से यूनिवर्सिटी पर मामला दर्ज हुआ है तब से वे हर शासन और प्रशासन  के चक्कर लगा लगा कर थक गए हैं लेकिन उनकी  समस्या का समाधान  अभी तक नहीं हो पाया है।  उन्हें केवल लैटर हेड पर पास आउट का सर्टिफिकेट दे दिया गया है।  लेकिन डिग्री और  आवश्यक दस्तावेज नहीं दिए गए है। जिसकी वजह से ,न वे कहीं नौकरी कर पा रहे हैं और न ही आगे की पढ़ाई के उन्हें कोई एडमिशन मिल रही है । उन्होंने बताया कि उनके साथ लगभग 1000  हज़ार छात्र हैं जो इस फर्जीवाड़े का शिकार हुए हैं। पिछले लगभग डेढ़ सालों से कई अधिकारियों और मुख्यमंत्री तक  अपनी समस्या पहुँचाते रहे लेकिन कोई फायदा नहीं मिल रहा। जिसकी वजह से विद्यार्थी पूर्ण रूप से मानसिक रूप से परेशान हो चुके है और डिप्रेशन का शिकार है।  इस लिए उन्हें मजबूरन आज मीडिया के समक्ष आना पड़ा है ताकि उनका दर्द सभी दिख सके और सरकार उन पर कुछ रहम खाए।