मंदाना करीमी ने मीटू मूवमेंट के दौरान साजिद खान पर आरोप लगाए थे
मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने बॉलीवुड से अलग होने का फैसला किया है, क्योंकि उनका कहना है कि इंडस्ट्री में महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है. उनका कहना है कि एक ओर मीटू के आरोपी फिल्म निर्माता साजिद खान का छोटे पर्दे पर मंच पर तालियों के साथ स्वागत किया गया, वहीं दूसरी ओर उन्हें लोगों से अपना बकाया पेमेंट पाने के लिए लड़ना पड़ रहा है.
जब से साजिद को सलमान खान के रियलिटी शो में एक कंटेस्टेंट के रूप में पेश किया गया, तब से सोशल मीडिया पर हंगामा हो रहा है. लोगों ने चैनल के साथ-साथ निर्माताओं को भी मीटू के आरोपी को शो में बुलाने पर सवाल उठाए, जबकि उन पर लगे आरोपों से उन्हें क्लीन चिट नहीं मिली है.
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई महिलाओं ने लगभग चार साल पहले साजिद पर अपनी पोजिशन का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था और मंदाना करीमी उन महिलाओं में से एक थीं. उन्होंने आरोप लगाया था कि जब वे ‘हमशकल्स’ के लिए साजिद से मिलने गई थीं तो उन्होंने उन्हें अपने कपड़े उतारने के लिए कहा था.
मीटू मूवमेंट पर बोलीं मंदाना करीमी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने एक बातचीत के दौरान कहा, ‘ईमानदारी से कहूं, तो मैं उन्हें फिर से सुर्खियों में देखकर हैरान नहीं हूं. लोगों के लिए जीवन ऐसा हो गया है. अगर इससे मुझे फायदा होने वाला है और मैं पैसा कमा सकती हूं, तो फिर कौन परवाह करता है? इससे पता चलता है कि भारत और कई अन्य देशों में मीटू मूवमेंट वाकई में कहीं भी क्यों नहीं पहुंचा.’
वे आगे कहती हैं, ‘बस कुछ ही महिलाएं थीं, वे आगे आईं और उन्होंने अपनी बात कही. क्या कार्रवाई हुई? इन लोगों को बायकॉट कौन कर रहा है? कुछ होने वाला नहीं है, क्योंकि हम बात कर रहे हैं एक बड़ी इंडस्ट्री की, जो एक ऐसी जगह है जहां कोई किसी की मां, ब्वॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड या पति होता है. यह कुछ ऐसा है कि आप मेरी पीठ खुजलाओ और मैं तुम्हारी पीठ खुजलाता हूं.’
रियलिटी शो ‘लॉक अप’ में नजर आई थीं मंदाना करीमी
साजिद को ऑनस्क्रीन देखना, उन्हें परेशान करता है, लेकिन वे हैरान नहीं हैं. मंदाना करीमी को आखिरी बार रियलिटी शो लॉक अप में देखा गया था. वे आगे कहती हैं, ‘यह मुझे दुखी करता है. सच कहूं तो यही वजह है कि मैंने पिछले सात महीनों से काम नहीं किया है. मैं अब और काम नहीं कर सकती. मैं किसी ऑडिशन में नहीं गई. मैं बॉलीवुड में काम नहीं करना चाहती. मैं ऐसी इंडस्ट्री में शामिल नहीं होना चाहती, जहां महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है.’ वे दावा करती हैं कि रियलिटी शो ने उनका बकाया पेमेंट अभी तक नहीं दिया है.