मध्य प्रदेश के खंडवा में एक शादी किसी होटल या मैरिज लॉन में नहीं बल्कि एक अस्पताल में हुई. अस्पताल के बेड को ही मंडप की तरह सजाया गया और वहीं दूल्हा-दुल्हन ने रीति-रिवाजों के साथ शादी की. महाशिवरात्रि के दिन हुई यह अनोखी शादी सुर्ख़ियों में है.
अस्पताल की बेड को बनाया गया मंडप
दरअसल, दुल्हन का एक्सीडेंट होने के बाद अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां दूल्हा बारात लेकर अस्पताल पहुंचा. पंडित की मौजूदगी में बेड पर सजे मंडप में मंत्र पढ़े गए. खंडवा में हुई यह शादी आम शादियों से बिल्कुल अलग थी, जहां एक रिश्तेदार का एक दूसरे के प्रति जो सम्मान देखने को मिला उसे देखकर हर कोई भाव-विभोर हो गया.
दुल्हन का हुआ था एक्सीडेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 16 फरवरी को खंडवा की शिवानी का उज्जैन के राजेन्द्र नामक लड़के के साथ शादी होनी थी. शादी के पहले वो अपने मामा के यहां आई हुई थी, जहां शादी के तीन दिन पहले उसका भीषण एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में लड़की के दाहिने हाथ और पैर फ्रैक्चर हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
एक्सीडेंट की वजह से शादी 16 फरवरी को नहीं हो पाई, लेकिन दूल्हे ने जो फैसला लिया उसकी हर कोई सराहना कर रहा है. दूल्हा राजेंद्र शिवरात्रि के दिन बारात लेकर उस निजी अस्पताल में पहुंचा जहां शिवानी एडमिट है और दोनों ने शादी कर ली.
शादी के दौरान पंडित ने मंत्र पढ़े. बाकायदा दोनों ने सात फेरे लिए. दूल्हा ने दुल्हन की मांग भरी. एक दूसरे को वरमाला पहनाई गई. अस्पताल में हुई यह अनोखी शादी सारे रीति रिवाजों के साथ पूरी हुई. जिसके खास रिश्तेदार और अस्पताल का स्टाफ भी शामिल रहा.