मंडवाच स्कूल ने कबड्डी ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंज में आयोजित चार दिवसीय खंड स्तरीय अंडर-19 छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताओं का गुरुवार को समापन हुआ। समापन अवसर पर पंच पंचायत प्रधान रणफुआ राजेंद्र सिंह ने शिरकत की। इन्होंने विजेता टीमों को ट्राफी के साथ सम्मानित किया। इन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए विजेता टीमों को बधाई दी। इसके अलावा बालीबाल प्रतियोगिता में देवामानल स्कूल की टीम ने हरीपुरधार स्कूल को के कड़े मुकाबले में जीत हासिल की। इसी तरह कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल के कड़े मुकाबले में मंडवाच स्कूल ने पुन्नरधार को हराकर शानदार जीत हासिल की व ट्रॉफी पर कब्जा किया। खो-खो प्रतियोगिता में सांगना सतोन ने रजाना स्कूल को हराकर बाजी मारी तथा ट्राफी अपने नाम की। बैडमिंटन में कोरग स्कूल ने बोगधार स्कूल को हराकर ट्राफी अपने नाम की।

सांस्कृतिक प्रतियोगिता में लोक नृत्य में लुधियाना स्कूल प्रथम रहा। समूहगान में भी संगडाह स्कूल ने बाजी मारी। एकांकी प्रतियोगिता में हरिपुर धार स्कूल पहले स्थान पर रहा इसी तरह कलासिक एवं सुगम संगीत में भी लुधियाना स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल की। भाषण प्रतियोगिता में हरिपुरधार स्कूल प्रथम रहा। बहराल इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में 22 स्कूलों के करीब 300 छात्राओं ने लिया भाग। इस मौके पर स्थानीय प्रधानाचार्य अशोक कुमार क्रीड़ा प्रभारी मधु पुंडीरए सह क्रीडा प्रभारी हिमांशु ठाकुरए डीपीई चाढऩा वीरेंद्र चौहानए डीपीई लाना पाकर कुलदीपए एसएमसी अध्यक्षए एवं दिनेश शर्मा भवाई स्कूल के यशपाल चौहानए स्थानीय पाठशाला अध्यापक समेत सभी स्कूली शारारिक अध्यापकों ने भाग लिया।