मंडी, 5 अगस्त : आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पूरे देश में अनेको कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शुक्रवार को मंडी पुलिस, स्माइल हिमाचल संस्था व ट्राईअप यूथ क्लब मंडी के संयुक्त तत्वाधान में सदर थाना मंडी में आजादी के अमृत महोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में पुलिस के जवानों व युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग मंडी की टीम द्वारा निशुल्क मेडिकल चेकअप भी किया गया। शिविर में क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान पंडोह द्वारा रोग रोग रोग प्रतिरोधक बढ़ाने के लिए निशुल्क दवाई का भी वितरण किया गया। वहीं सदर थाना में मंडी पुलिस द्वारा खीर के भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर स्माइल हिमाचल संस्था के मुख्य सलाहकार प्रवीण शर्मा ने कहा देश को आजाद करवाने के लिए असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है। उसी बलिदान याद करते हुए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था ने 75 रक्त यूनिट का लक्ष्य रखा गया था।
पुलिस जवानों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान कर इस लक्ष्य को 100 के पार पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि जिला में पहली बार युवाओं सहित पुलिस जवानों ने भी रक्तदान किया। इस मौके पर सदर थाना प्रभारी परसोत्तम धीमान, स्माइल हिमाचल संस्था व ट्राईअप यूथ क्लब मंडी के विभिन्न पदाधिकारी भी मौजूद रहे।