मंडी, 20 अगस्त : देर रात से हो रही बारिश के कारण जगह-जगह से नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं। इसमें जानी क्षति भी शामिल है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक कटोला क्षेत्र के समीप सेगली गांव में खड्ड की बाढ़ (flood) में 5 से 6 लोगों के लापता होने की आशंका है। वहीं एक 10 वर्षीय बच्चे का शव भी बरामद हुआ है।
प्रशासन द्वारा लापता लोगों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही हणोगी क्षेत्र में घर पर भारी लैंडलाइन से 2 से 3 लोगों के दबे होने की खबर है। साथ ही हणोगी क्षेत्र में एक ट्रक पर पत्थर गिरने के कारण ट्रक को नुकसान हुआ है, लेकिन राहत की बात है कि ट्रक चालक सुरक्षित है। उधर, सराज क्षेत्र में भी भारी बारिश के कारण फ्लैश फ्लड (Flash Flood) की चपेट में आने से एक महिला भी लापता हो गई है। इसके साथ ही लगातार हो रही बारिश के कारण नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद है, कई संपर्क मार्ग भी टूटने के साथ-साथ बंद पड़े हैं।
उधर, मामले की जानकारी देते हुए उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण जगह–जगह से नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं। उन्होंने बताया कि सेगली गांव में फ्लैश फ्लड के कारण बाढ़ की चपेट में आने से 5 से 6 लोग लापता हैं। एक 10 वर्षीय बच्चे का शव भी बरामद हुआ। इसके साथ ही नेशनल हाईवे के साथ कई संपर्क मार्ग बंद पड़े हैं।
वहीं, उपायुक्त ने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए नदी-नालों के पास न जाने की हिदायत दी है। उन्होंने आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र मंडी के दूरभाष नम्बर 01905-226201, 202, 203, 204 अथवा टोल फ्री 1077 नम्बर पर सूचित करें। बता दे कि शनिवार को बारिश के अलर्ट की वजह से प्रशासन ने स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी का ऐलान किया था।