पुलिस थाना धर्मपुर के अंतर्गत देर रात एक 35 वर्षीय व्यक्ति खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना धर्मपुर के कर्मचारियों को सूचना मिली कि बीती रात करीब 10 बजे व्यक्ति अपने घर जा रहा था। इस दौरान पैर फिसलने से वह ढांक में गिर गया। व्यक्ति को परिजनों द्वारा सिविल अस्पताल सरकाघाट पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने धारा 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं, मृतक की पहचान संतोष कुमार (35) पुत्र कश्मीर सिंह गांव तनिहार तहसील धर्मपुर जिला मंडी के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।