आखिरकार मंडी आदमपुर उपचुनाव की घोषणा हो गयी । तीन नवम्बर को होगा यह उपचुनाव ! वैसे तो सभी दल पहले से ही इसकी तैयारियों में जुटे हुए है लेकिन अब घोषणा के बाद और तेजी आयेगी । इस संभावित उपचुनाव की नौबत आई मंडी आदमपुर के कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई के पाला बदलने से । राज्यसभा चुनाव में ही अंतरात्मा की आवाज सुनकर कार्तिकेय शर्मा को वोट की और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिले । नितिन गडकरी को भी याद किया । इस तरह कांग्रेस छोड़ने के सारे तरीके अपना लिये और आखिरकार राष्ट्रपति पद के चुनाव के समय एक बार फिर क्राॅस वोटिंग कर कांग्रेस को अलविदा कह गये । तीसरी बार उपचुनाव हो रहा है कुछ ही वर्षों में । कारण चौ भजनलाल के परिवार द्वारा इस चुनाव क्षेत्र को अपनी मनमानी राजनिति के लिए विरासत समझना है ! राजनीति में चौ भजन लाल ने यहां बड़े बड़े सूरमाओं को हराया । चौ देवलाल से लेकर प्रो गणेशी लाल तक ! सबके सब यहां चित्त हुए । पचास वर्ष का फेविकोल जैसा जोड़ जो ठहरा । यहां से चौ भजन लाल, उनकी धर्मपत्नी जसमा देवी , बेटा कुलदीप बिश्नोई और बहूरानी रेणुका बिश्नोई सबके सब विधायक बने और राजनीति में अपनी पारी शुरू की ! अब ऐसा लगता है कि कुलदीप अपने बेटे भव्य की सफलता की पारी यहां से शुरू करवाने की फिराक में हैं । हालांकि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से जिद्द कर बेटे भव्य के लिए ली गयी टिकट पर मंडी आदमपुर में ही भव्य बुरी तरह से पिछड़ गये थे ! जमानत तक जब्त हुई पूरे चुनाव में ! अब क्या होगा ? यह कुलदीप बिश्नोई की अग्निपरीक्षा के समान है । कब तक राजनिति में दलबदल कर अपनी राजनीति चलाते रहोगे ? क्या जनता आपके दलबदल पर इस बार भी मोहर लगायेगी ? यह बहुत बडा सवाल है ।
2022-10-04