मंडी आदमपुर किस परिवार की होम पिच है ? हरियाणा में सब जानते हैं । चौ भजनलाल ने इसी विधानसभा क्षेत्र से अपनी राजनीतिक पारी शुरू की , जिसमें इनकी ससुराल है जबकि फतेहाबाद का गांव मोहम्मदपुर रोही इनका अपना गांव है लेकिन राजनीति रास आई ससुराल में ! इनको मुख्यमंत्री , केंद्रीय मंत्री सहित अनेक ऊंचाइयों तक पहुंचाया ! फिर ऐसा वक्त आया जब अपनी धर्मपत्नी जसमा देवी को भी इसी आदमपुर से चुनाव लड़ाया और विधानसभा तक पहुंचाया ! बेटे कुलदीप बिश्नोई की राजनीतिक पारी भी यहीं से ऊंगली पकड़कर शुरू करवाई और इसी कुलदीप ने भिवानी लोकसभा चुनाव में न केवल अजय चौटाला बल्कि चौ सुरेंद्र सिंह को उनके घर में ही मात दी । कुलदीप बिश्नोई एक उभरता सितारा बने लेकिन जब चौ भजनलाल को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तब नाराजगी में सारे ऑफर ठुकरा दिये । यानी चौ भजनलाल किसी राज्य के राज्यपाल , कुलदीप बिश्नोई को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह और चंद्रमोहन को उपमुख्यमंत्री बनाया जायेगा । पिता चौ भजनलाल और भाई कुलदीप ने ये ऑफर ठुकरा दिये लेकिन चंद्रमोहन उपमुख्यमंत्री बन गये । बाद में कुलदीप ने हजकां पार्टी बना ली । इस तरह कांग्रेस से विद्रोह किया । फिर भाजपा से गठबंधन और बसपा से गठबंधन किसी काम न आये । लौटकर हाथ को ही थाम लिया ! वैसे रेणुका बिश्नोई भी विधानसभा में पहुंचीं और अब पचास साल से ऊपर आदमपुर से भव्य बिश्नोई अपनी होम पिच से जीत की उम्मीद से उतरा है और भाजपा की टिकट पर । पहले कांग्रेस की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ा जरूर लेकिन इसी होम पिच पर भी हार ही मिली और कुल परिणाम में भी जमानत जब्त ! अब यह होम पिच रह गयी या कोई इन्हें इनकी ही पिच पर कर देगा चित्त ? यह बहुत बड़ा सवाल है । टिकटों में अभी तक आप पार्टी ने ही सतेंद्र सिंह को टिकट घोषित की है और वे नामांकन भी करने जा रहे हैं ।
2022-10-11