मंडी : शहर में नालियां ब्लॉक, बारिश ने खोली व्यवस्था की पोल

 जिला में बीते दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने मंडी शहर में पानी की निकासी की पोल खोल कर रख दी है। आलम यह है कि बरसात से पहले ही हो रही इस बारिश के कारण अधिकतर नालियों से पानी की सही निकासी नहीं हो पा रही है जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों के साथ-साथ पैदल चलने वाले राहगीरों को भी बारिश का पानी सड़कों पर बहने से दिक्कतें पेश आ रही हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग उठाई है कि जहां पर भी शहर में पानी की निकासी की नालियां हैं उन्हें दुरूस्त किया जाए ताकि जनता को सुविधा मिल सके।

बीते दो दिन पहले हुई बारिश के कारण भी शहर के सौली खड्ड में एनएच पर करीब 100 मीटर लंबा और दो फीट गहरा तालाब बन गया जहां से दो पहिया वाहन चालकों का गुजरना लगभग मुश्किल हो गया था, लेकिन उसके बाद भी प्रशासन ने बंद पड़ी नालियों को खोलने की अभी तक जहमत नहीं उठाई है, जिसके कारण बरसात से पहले ही लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों व राहगीरों ने जिला प्रशासन मंडी से मांग उठाई है कि समस्या का समाधान किया जाए व जनता को सुविधा प्रदान की जाए। स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि तिब्बती मार्केट के पास बने शौचालय के पास इस प्रकार की दिक्कत करीब पिछले आठ दस वर्षों से बनी हुई है, लेकिन आज दिन तक किसी ने इसके समाधान के बारे में कोई ठोस कदम नहीं उठाए।