#Mandi : इकलौते बेटे की मौत मामले में परिजनों को हत्या की आशंका, स्पॉट पर पहुंची SP

 बल्ह क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। क्षेत्र के पटयानी गांव के एक दलित परिवार के इकलौते बेटे की हत्या होने आशंका में जांच करने के लिए एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने घटनास्थल पर पहुँच कर छानबीन की। इस मौके पर जिला पुलिस के अन्य अधिकारी भी साथ मौजूद रहे।

 मामले को लेकर बीते शनिवार को पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू से उनके मंडी दौरे के दौरान मुलाकात की थी। बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए मामले में जांच की मांग की थी। इस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए एसपी मंडी को जांच करने के आदेश दिए थे। इसके उपरांत एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने पुलिस टीम सहित बग्गी के समीप जंगल में चश्मदीद और पीड़ित परिवार के साथ घटनास्थल का दौरा किया।

जानकारी देते हुए शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि उन्होंने घटना को लेकर जंगल मे सभी स्पॉट देख लिए है। मामले में पुलिस की जांच की है। उन्होंने कहा युवक के साथ उस दिन जो भी शामिल थे उनसे पूछताछ की जाएगी। शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

बता दें कि बीते 9 फरवरी को मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र 20 साल के युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ था। वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। युवक की मौत कैसे हुई इसपर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मामले में जांच को लेकर पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ मंडी दौरे के दौरान मिला था।