#Mandi : चिलचिलाती धूप में ढूंढ रहे हैं ठंडा पानी, तो सेरी मंच के पास आकर बुझाइए प्यास

गर्मियों की चिलचिलाती धूप में जब ठंडा पानी पीने को मिलता है तो उसे पीकर जो सुकून मिलता है, शायद उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मंडी शहर के लोगों को कुछ ऐसा ही सुकून देने की कोशिश करने जा रहा है रोटरी क्लब मंडी।

रोटरी क्लब मंडी द्वारा शहर के बीचों-बीच यानी सेरी मंच और गांधी चौक के बीच एक वॉटर कूलर स्थापित किया गया है। इस कूलर का विधिवत शुभारंभ नगर निगम मंडी की महापौर दीपाली जसवाल ने किया। उनके साथ उप महापौर वीरेंद्र भट्ट और अन्य पार्षद, रोटरी क्लब के सदस्य भी मौजूद रहे।

दीपाली जसवाल ने कहा कि गर्मियों में प्यास बुझाने के लिए ठंडा पानी मिलना किसी सौगात से कम नहीं होता। उन्होंने इस अनुपम कार्य के लिए रोटरी क्लब को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की। साथ ही उन्होंने लोगों से इस सुविधा का लाभ उठाते वक्त पानी की बर्बादी न करने की अपील की।

रोटरी क्लब मंडी की अध्यक्षा अरुणा कपूर ने बताया कि रोटरी क्लब का प्रयास रहता है कि वे समय-समय पर जनहित से जुड़े कार्य करते रहें। वाटर कूलर की स्थापना करना भी उसी कड़ी का एक हिस्सा है। अरुणा कपूर ने बताया कि वॉटर कूलर के लिए 40 लीटर टंकी का प्रावधान किया गया है। ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग पानी पी सकें और अपनी प्यास बुझा सकें।

बता दें रोटरी क्लब एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जिसके लगभग 46 हजार क्लब दुनिया भर में फैले हुए हैं। इसके मौजूदा सदस्यों की संख्या लगभग 14 लाख है। इसकी स्थापना सन 1905 में अमेरिका में हुई थी और पोलियो उन्मूलन अभियान में इसका अहम किरदार रहा है।