धनोटू पुलिस थाना के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कोट के मल्हणू गांव में 28 वर्षीय तनुजा की आत्महत्या मामले में परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताते हुए पुलिस से हत्या का मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। वीरवार को मृतका के परिजन व गांव के सैंकड़ों लोग एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन से मिले और न्याय की गुहार लगाई।
मृतका की बहन चंचल ने बताया कि जब उन्होंने अपनी बहन के शव को देखा तो वहां पर खून ही खून बिखरा हुआ था, जबकि बताया गया है कि शव पंखे से लटका था। उसके ससुराल वाले उसके साथ खूब मारपीट करते थे। इसी मारपीट में उन्होंने तनुजा को मौत के घाट उतारा है। इसलिए पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाए।
मृतका तनुजा की दूसरी बहन सरोज ने बताया कि इस संदर्भ में पहले भी पुलिस में कई मामले दर्ज हुए, लेकिन हर बार पुलिस ने समझौते करवाकर इस मामले को दबाने का प्रयास किया। पुलिस ने अगर मामले की गंभीरता दिखाई होती तो आज उनकी बहन जिंदा होती। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए,और आरोपियों का साथ देने के आरोप लगाए हैं।
एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, इसमें फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जो रिपोर्ट आएगी, उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
डीसी और एसपी मंडी से मिलने आए प्रतिनिधिमंडल में युवा नेत्री जबना चौहान, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि, महिला मंडलों के प्रतिनिधि और क्षेत्र के कई प्रबुद्ध लोग शामिल रहे। इन्होंने मृतका को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।