आईटीआई की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मंडी ओवरआल चैंपियन

 आईटीआई शाहपुर में महिला वर्ग की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मंडी की टीम ओवरआल विजेता रही। प्रतियोगिता में वालीबाल में मंडी विजेता तथा सोलन उपविजेता रहा। कबड्डी में सोलन विजेता तथा बिलासपुर उपविजेता, खो-खो में मंडी विजेता तथा सिरमौर उपविजेता जबकि बैडमिंटन में कुल्लू की छात्राएं विजेता तथा मंडी की छात्राएं उपविजेता रहीं। मार्च पास्ट में कुल्लू प्रथम, कांगड़ा द्वितीय तथा किन्नौर तृतीय स्थान पर रहा। समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो सकें।

उन्होंने कहा कि शाहपुर की आईटीआई वर्ष 1962 में शुरू हुई थी और निरंतर यह संस्थान युवाओं को रोजगार दिलाने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी कौशल आपके द्वार योजना-2022 का शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि कौशल आपके द्वार योजना का लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि संस्थान के नजदीक रहने वाले नागरिकों को घर या ऑफिस के एसी, फ्रिज, प्लंबिंग और वैल्डिंग आदि की रिपेयरिंग करवाने के लिए ये सेवाएं न्यूनतम दरों पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने आईटीआई शाहपुर के प्रशिक्षणाॢथयों को टूल किट भेंट की। आईटीआई शाहपुर के प्रधानाचार्य संजीव सहोत्रा ने चार दिवसीय प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।