अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को लेकर मंडी जिला में तैयारियां शुरू हो गई हैं। महोत्सव को लेकर जहां ऐतिहासिक पड्डल मैदान में व्यापारी पहुंचना शुरू हो गए हैं, तो वहीं अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए मंगलवार को ओपन ऑडिशन आयोजित किए गए, जिसमें जिला भर के कलाकारों ने भाग लिया।
ऑडिशन में जज की भूमिका अदा करने वाले कुलदीप गुलेरिया ने बताया कि 15 से 21 फरवरी तक शिवरात्रि की सांस्कृतिक संध्या के लिए हिमाचल प्रदेश के जिलों सहित अन्य राज्यों के ऑडिशन लिए गए थे और उसके बाद अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला कमेटी ने फैसला लिया कि जो कलाकार छूट गए हैं, उनके लिए ओपन ऑडिशन 22 फरवरी को आयोजित किए जाएंगे जिसकी प्रक्रिया आज संपन्न हो गई है, वहीं दूसरी ओर ऐतिहासिक पड्डल मैदान में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को लेकर दुकाने सजना भी शुरू हो गई है और बाहरी राज्यों से भी व्यापारी शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत करने के लिए पहुंच रहे हैं।