मंडी में हलचलः जबना चौहान और दीपक शर्मा हुए “आप” के

 

मंडी। आम आदमी पार्टी की मंडी में होने वाली रैली से पहले सबसे युवा सरपंच के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली जबना चौहान और कांग्रेस के युवा नेता दीपक शर्मा अब आप के हो गए हैं। आप यानी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। दोनों ने आम आदमी पार्टी के झाड़ू को अपने हाथ में थाम लिया है। जबना चौहान और दीपक शर्मा ने आम आदमी पार्टी में जाने की पुष्टि कर दी है। इससे आम आदमी पार्टी को मंडी सदर और नाचन में दो युवा और चर्चित चेहरे मिल गए हैं।

यह भी पढ़ें- हिमाचल की सियासी पिच पर बैटिंग करने आ रहे केजरीवाल और मान, जयराम ठाकुर ने संभाली फील्डिंग

सबसे युवा सरपंच के रूप में है जबना चौहान की पहचान

जबना चौहान मूलतः मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत थरजून के केयोलीधार गांव की रहने वाली है। जनवरी 2016 में जबना ने थरजून पंचायत के प्रधान पद का चुनाव लड़ा और जीता। उस वक्त जबना मात्र 22 वर्ष की थी। जबना ने अपनी पंचायत में स्वच्छता और शराबबंदी को लेकर बेहतरीन कार्य किया। इसके बाद जबना ने नाचन विधानसभा क्षेत्र को अपनी कर्मस्थली बनाया। मौजूदा समय में जबना नाचन में ओरिएंटल फाउंडेशन के नाम से एक संस्था का संचालन कर रही है। जबना चौहान ने अब राजनीति में अपना पदार्पण किया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाईन की है।

कौल सिंह और सुखविंदर सुक्खू के खास हैं दीपक शर्मा

मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व में अध्यक्ष रहे दीपक शर्मा कांग्रेस के दिग्गज नेता कौल सिंह ठाकुर और सुखविंदर सुक्खू के खासमखास माने जाते हैं। दीपक शर्मा मंडी जिला के सदर विधानसभा क्षेत्र से आते हैं। चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने काफी समय से अपनी प्रेक्टिस शुरू कर दी है। रोजाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मिलना, उनकी दिनचर्या बन गई है। कांग्रेस पार्टी में खुद को हाशिए पर जाता देख उन्होंने अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।