एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे में करीब 15 लोगों के घायल होने की सूचना है।
थाची से बालीचौकी आ रही सूमो गाड़ी शनिवार सुबह अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई। वाहन में 15 लोग सवार थे। सभी को चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से घायलों को बालीचौकी अस्पताल में पहुंचा रही है।
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे में करीब 15 लोगों के घायल होने की सूचना है। किसी की मौत नहीं हुई है। हादसे के कारणों की जांच पुलिस कर रही है।