मंडी जिले के तहत धर्मपुर के अंतर्गत आती पंचायत चौकी में दोमंजिला स्लेटपोश मकान शनिवार रात आग लगने के कारण जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
धर्मपुर (ब्यूरो): मंडी जिले के तहत धर्मपुर के अंतर्गत आती पंचायत चौकी में दोमंजिला स्लेटपोश मकान शनिवार रात आग लगने के कारण जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पंचायत प्रधान चौकी मुरारी लाल ने बताया कि रात लगभग 12 बजे अचानक 2 सगे भाइयों मुंशीराम और रमेश कुमार पुत्र अमर सिंह के मकान में आग लग गई। आग लगने की घटना का पता चलते ही सभी गांव वासियों ने एकत्रित होकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन उस पर काबू नहीं पाया जा सका, जिस कारण मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। संबंधित पटवारी ने मौके पर जाकर नुक्सान का जायजा लिया। पटवारी के अनुसार दोनों भाइयों को लगभग 5 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। पंचायत प्रधान सहित धर्मपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य लेखराज ने प्रशासन से आग्रह किया है कि प्रभावित परिवारों के नुक्सान को देखते हुए उन्हें उचित सहायता प्रदान की जाए।