#Mandi : 25 करोड़ से बना प्रदेश का पहला केबल स्टेयड ब्रिज जनता को समर्पित

मंडी, 27 सितंबर : सीएम जयराम ठाकुर ने बीती शाम को हणोगी के पास बने प्रदेश के पहले केबल स्टेयड ब्रिज का उदघाटन करके इसे जनता को समर्पित कर दिया। इस पुल का निर्माण 25 करोड़ की लागत से किया गया है। सीएम जयराम ठाकुर ने इससे पहले पंडोह के पास बाखली में बने वन विभाग के नेचर पार्क का भी विधिवत रूप से शुभारंभ किया।  नेचर पार्क में लोगों के घूमने और ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है।

हणोगी के पास बने प्रदेश के पहले केबल स्टेयर ब्रिज पर उपस्थिज जनसमूह को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जब वे विधायक थे तो उस वक्त उन्होंने विधायक प्राथमिकता में इस पुल को शामिल किया था। हालांकि इसका निर्माण होना असंभव था, लेकिन सीएम बनने के बाद उन्होंने इसे प्राथमिकता दी। यह पुल अब द्रंग और सराज क्षेत्र को आपस में जोड़ेगा और सराज क्षेत्र की 15 दुर्गम पंचायतों की रूपरेखा इस पुल के बनने से बदल जाएगी।

  जयराम ठाकुर ने कहा कि जब वे सराज के विधायक नहीं थे तो उस वक्त उन्होंने यहां की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यह निर्णय लिया था कि जब उन्हें मौका मिलेगा तो वे सराज के क्षेत्र के लोगों की पीठ का बोझ उतारने का प्रयास करेंगे।

बतौर विधायक, मंत्री और आज सीएम के नाते उन्होंने क्षेत्र के हर गांव तक सड़क पहुंचाने की दिशा में काम किया है। सराज के हर दुर्गम क्षेत्र तक आज सड़क पहुंची है, और वहां की दशा और दिशा में बदलाव हुआ है। इस मौके पर उनके साथ द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर एवं अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।