मंडी टिप्पर हादसाः फरार ट्रक चालक गिरफ्तार, तीनों मृतकों की हुई पहचान

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के साथ मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर खलियार में रिटेनिंग वॉल के साथ टिप्पर के टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ. घटना सोमवार देर रात की है. मामले में फरार चल रहा टिप्पर चालक भी मंगलवार दोपहर को पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस दुर्घटना के कारणों की छानबीन कर रही है.

मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर खलियार में हादसा.

वहीं, हादसे में घायल एक व्यक्ति जोनल अस्पताल मंडी में उपचाराधीन है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है. इसके साथ ही मौके से फरार टिप्पर चालक से भी अब गहनता से पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, मंडी शहर के खलियार में बीती रात को रिटेनिंग वॉल के साथ एक टिप्पर टकरा गया. जैसे ही टिपर रिटेनिंग वॉल के साथ टकराया, पूरी रिटेनिंग वॉल टूटकर टिपर के ऊपर गिर गई, जिसके कारण टिप्पर में चालक सहित 5 लोग दुर्घटना का शिकार हो गए. रिटेनिंग वॉल के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है.इस हादसे में मरने वालों की पहचान ऋषव कौशिक पुत्र हरविंद्र कौशिक गांव बाड़ी गुमाणू तहसील सदर जिला मंडी उम्र 31 वर्ष, गुरचौन सिंह उर्फ चन्नी पुत्र देव गांव हडरासगीरी, जिला रोपड़(पंजाब) और विनोद कुमार, पुत्र अंकाली मंडल गांव मगजान डाकघर लोकाही पुलिस स्टेशन बटहारा कोठी, जिला पुनिया, बिहार उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है. वहीं नवीन कुमार पुत्र केशर सिंह गांव कठयाना डाकघर बीर तुंगल तहसील सदर जिला मंडी उम्र 39 वर्ष को गंभीर चोटें आई हैं. एसपी मंडी ने बताया कि सदर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.