बंदना ग्रामीण विकास विभाग में बतौर सचिव कार्यरत हैं और विकास खंड सदर में तैनात हैं। उधर, केरल से लौटने पर बंदना का स्थानीय आकांक्षा युवा मंडल की ओर से स्वागत किया गया।
हिमाचल प्रदेश के मंडी के चडयारा की हॉकी खिलाड़ी बंदना का अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। बंदना कोरिया में होने वाली प्रतियोगिता में भारतीय टीम का हिस्सा होंगी। उनका चयन 18 से 22 मई तक केरल में राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में हिमाचल को गोल्ड मेडल दिलाने के बाद हुआ है। बंदना ग्रामीण विकास विभाग में बतौर सचिव कार्यरत हैं और विकास खंड सदर में तैनात हैं।
उधर, केरल से लौटने पर बंदना का स्थानीय आकांक्षा युवा मंडल की ओर से स्वागत किया गया। इस दौरान राज्य पुरस्कार विजेता बलविंदर कुमार ने उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। बंदना ने कहा कि उनका बचपन से ही हॉकी में शौक रहा है। उन्होंने सफलता का श्रेय पूरी टीम, कप्तान मीना, टीम कोच नाइम शेख, टीम मैनेजर चमन बंसल के अलावा परियोजना अधिकारी मंडी नवनीत शमा, खंड विकास अधिकारी प्रियंका वर्मा को दिया है।