मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा चंडीगढ़ से मंडी लौटते समय गुरुवार देर रात परिवार सहित हादसे का शिकार हो गए. उनकी गाड़ी पलट गई और परिवार को हल्की चोटें आई हैं. हादसे के समय मौके से गुजर रहे हिमाचल प्रदेश सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग के काफिले ने रुक कर घायलों की मदद की और अस्पताल भेजा.
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग भी वीरवार को चंडीगढ़ से भाजपा दल की बैठक से घुमारवीं वापिस लौट रहे थे. पुलाचर समीप पहुंचने पर उन्हें पता चला कि एक गाड़ी ढांक से नीचे गिर गई है. दुर्घटना में कुछ लोग घायल हो गए हैं. इस पर मंत्री द्वार गाड़ी को रुकवा कर स्टाफ सहित घायलों की मदद की.
दरअससल, सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा निजी काम से चंडीगढ़ गए थे. मंडी लौटते समय बिलासपुर जिला के स्वारघाट से लगभग 6 किलोमीटर पीछे गड़ामोड़ा के समीप उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई. हादसे के समय गाड़ी में देवेंद्र के साथ उनका बेटा,पत्नी और पत्नी की बहन मौजूद थे. इन्हें मामूली चोटें आई हैं.
सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि हादसे में गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि गाड़ी में बैठे लोगों का चेकअप मेडिकल कॉलेज नेरचौक में करवाया जाएगा
विधायक सुंदरनगर एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल ने कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही सीएमओ मंडी का परिवार सहित कुशलक्षेम जाना गया. उन्होंने कहा कि दुर्घटना में घायल लोगों को मौके से गुजर रहे खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने सहायता प्रदान की है.