मंडी की प्रिंयका-दिवांगी टॉपर, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

HPBOSE 10th Result 2022: मंडी की प्रिंयका और दिवांगी ने मेरिट में पहला स्थान हासिल किया है।  दोनों ने 99 फीसदी अंक (693/700) हासिल किए हैं। प्रिंयका सरस्वती विद्या मंदिर तत्तापानी मंडी की छात्रा हैं। दिवांगी एंगलो संस्कृत मॉडल स्कूल मंडी की छात्रा हैं।

मेरिट लिस्ट।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा का परिणाम 87.5 फीसदी रहा। परीक्षा में 90375 छात्र अपीयर हुए थे। इनमें से 78573 उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 1409 की कंपार्टमेंट आई है। 612 परीक्षा से अनुपस्थित रहे। उत्तीर्ण होने वालों में 47024 छात्र जबकि 43351 छात्राएं शामिल हैं।

मंडी की प्रिंयका और दिवांगी ने मेरिट में पहला स्थान हासिल किया है।  दोनों ने 99 फीसदी अंक (693/700) हासिल किए हैं। प्रिंयका सरस्वती विद्या मंदिर तत्तापानी मंडी की छात्रा हैं। दिवांगी एंगलो संस्कृत मॉडल स्कूल मंडी की छात्रा हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला भी मंडी है। सीएम ने  प्रिंयका और दिवांगी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
मेरिट लिस्ट में बेटियों का दबदबा रहा है। टॉप-10 में 67 छात्राएं जबकि 10 छात्र हैं। इसमें 66 छात्र-छात्राएं निजी स्कूलों के और 11 सरकारी स्कूलों के हैं। टॉप-10 में 77 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है।  

ऐसे चेक करें अपना परिणाम?

  • विद्यार्थी अपना परिणाम नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के कर सकते हैं-:
  • विद्यार्थी सबसे पहले हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे 10वीं के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करें और सबमिट करें।
  • अब आपका परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • आगे की जरूरत के लिए परिणाम को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा लें। 

छात्र परीक्षा से जुड़ी किसी भी आशंका को दूर करने के लिए इन माध्यम का इस्तेमाल करें-: 
फाेन नंबर- 01892-242140
ईमेल- hpbosesop2.27@gmail.com
स्कूलों में 30 जून तक होंगे विद्यार्थियों के दाखिले
वहीं, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 30 जून तक विद्यार्थियों के दाखिले हो सकेंगे। पहली से बारहवीं कक्षा में 30 जून तक विद्यार्थी बिना लेट फीस के दाखिला ले सकेंगे। उच्च शिक्षा निदेशालय ने विद्यार्थियों के हित में दाखिले लेने की तारीख को बढ़ाने का फैसला लिया है। इस बाबत मंगलवार को सभी जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी किया गया है।