Mangalwar Ke Totke: मंगलवार को बजरंगबली की पूजा करने का शास्त्रों में नियम बताया गया है। इसके साथ ही यह भी मान्यता है कि मंगलवार को हनुमान चालीसा के कुछ दोहे का जप करने से आपको उत्तम फल की प्राप्ति होती है और सभी संकट दूर होते हैं।
बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन कुमार।
बल-बुद्धि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।।
दोहे का अर्थ : इस दोहे का अर्थ है कि हे भगवान मैं खुद को बुद्धिहीन मानता हूं और आपकी पूजा और स्मरण करता हूं। आप मुझे बल, बुद्धि और विद्या प्रदान कीजिए और मेरे सभी कष्टों और संकटों को दूर करके मुझ पर कृपा कीजिए।
दोहे का लाभ : इस दोहे का नियमित जप करने से आपकी विद्या, बुद्धि और बल में वृद्धि होती हे। आप यदि कहीं नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं जो आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और आपको सफलता प्राप्त होता है। प्रतिदिन सुबह स्नान के बाद हनुमानजी की प्रतिमा के सामने खडे़ होकर इस दोहे का जप करें और रोजाना संभव न हो तो मंगलवार और शनिवार को कम से कम 108 बार इस दोहे का जप करें। जप के लिए तुलसी की माला का प्रयोग करना सबसे श्रेष्ठ होगा।
भूत पिशाच निकट नहीं आवै, महावीर जब नाम सुनावे।
दोहे का अर्थ : इस दोहे का अर्थ है कि हे बजरंगबली आपके नाम का स्मरण करने से भूत और पिशाच दूर भागते हैं और बुरी शक्तियां अप्रभावित रहती हैं।
दोहे का लाभ : इस दोहे का नियमित रूप से जप करने से आपके आसपास कोई नकारात्मक शक्ति नहीं आती। जिन लोगों को रात में डर लगता है कि उन्हें रात को सोने से पहले हनुमान चालीसा के इस दोहे का जप करना चाहिए। ऐसा करने से उन्हें अच्छी नींद आती है और रात में डर नहीं लगता।
नासे रोग हरे सब पीड़ा,
जपत निरंतर हनुमत वीरा!!
दोहे का अर्थ : इस दोहे का अर्थ है कि हे वीर हनुमानजी मैं आपके नाम का जप करता हूं। मेरे सभी रोग दोष दूर करके मेरी सभी पीड़ाएं दूर कीजिए।
दोहे का लाभ : इस दोहे का जप नियमित करने या सिर्फ मंगलवार और शनिवार को करने से आपके सभी रोग और कष्ट दूर होते हैं। अगर आप इस दोहे का जप हर मंगलवार को करें तो आप सभी बीमारियों से दूर रहेंगे और मानसिक तनाव से भी दूर रहेंगे।
महावीर विक्रम बजरंगी, कुमति निवार सुमति के संगी॥
दोहे का अर्थ : इस दोहे का अर्थ है कि हे महावीर बजरंग बली, आप बलशाली और पराक्रमी हैं। मैं आपके नाम का जप करता हूं। मेरी खराब बुद्धि को को दूर करके मुझे सुबुद्धि प्रदान करें। ताकि मैं अपने साथ-साथ समाज का भी कल्याण कर पाऊं।
दोहे का लाभ : इस दोहे का रोजाना जप करने या हर मंगलवार को जप करने से आपके मन से बुरे विचार दूर होते हैं और अच्छे विचार मन में आते हैं। इस दोहे का जप उन लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी माना गया है जो नौकरी या फिर व्यापार से जुड़े हैं।
संकट तें हनुमान छुड़ावै, मन क्रम बचन ध्यान जो लावै॥
दोहे का अर्थ : इस दोहे का अर्थ है कि जो भी भक्त मन से कर्म से हनुमानजी का ध्यान करता है उसकी प्रभु सभी प्रकार के संकटों से रक्षा करते हैं। उसके जीवन से सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती हैं।
दोहे का लाभ : इस दोहे का जप हर मंगलवार और शनिवार को करने से आपके सभी संकट दूर होते हैं। शनिवार को करने पर शनि के दोष में भी राहत मिलती है। जीवन में सुख शांति की प्राप्ति होती है और सभी संकटों से रक्षा होती है।