मणिमहेश यात्रा आधिकारिक रूप से संपन्न, पवित्र डल झील में तीन लाख ने लगाई आस्था की डुबकी

राधा अष्टमी के शाही स्नान के साथ मणिमहेश यात्रा आधिकारिक रूप से संपन्न
हो गई है। तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डल झील में आस्था की डुबकी लगाई।

मणिमहेश यात्रा आधिकारिक रूप से संपन्न

राधा अष्टमी के शाही स्नान के साथ मणिमहेश यात्रा आधिकारिक रूप से संपन्न हो गई है। तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डल झील में आस्था की डुबकी लगाई। दो हेली टैक्सी सेवा के जरिये 8,800 श्रद्धालुओं ने भरमौर से हड़सर की हवाई यात्रा की। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यात्रा के दौरान चार अराजपत्रित अधिकारियों, 774 पुलिस कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी।

पहली बार एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें यात्रा में तैनात रहीं। भरमौर से हड़सर तक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। 4 सितंबर सायं से यात्रा के विभिन्न स्थानों पर प्रशासन की ओर से उपलब्ध करवाई गई सेवाएं बंद हो गई हैं। उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि आने वाले समय मे यात्रा को और अधिक सुरक्षित बनाने और श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं पदान करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।