शिमला और ऊना के बाद दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को पालमपुर में हिमाचल की जनता को चौथी गारंटी दी। चौथी गारंटी प्रदेश की महिलाओं के लिए जारी की गई है।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी भी सक्रिय हो गई है। शिमला और ऊना के बाद दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को पालमपुर में हिमाचल की जनता को चौथी गारंटी दी। चौथी गारंटी प्रदेश की महिलाओं के लिए जारी की गई है। गारंटी में महिला सशक्तीकरण और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बात की गई है। दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 18 से अधिक आयु की महिलाओं हर माह एक हजार रुपये की स्त्री सम्मान राशि मिलेगी। मनीष ने कहा कि कांग्रेस खत्म हो गई, भाजपा से लोग नाराज है, ऐसे में आप एक बेहतर विकल्प है।