कोरोना कर्फ्यू खत्म होने के साथ ही अब नशे का काला कारोबार करने वाले फिर से एक्टिव हो गए हैं। लेकिन सोलन पुलिस उन्हें अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होने दे रही है। पुलिस ने अपने गुप्तचरों का जाल जिला सोलन में पूरी तरह से बिछा रखा है। जैसे ही कोई व्यक्ति नशे की खेप को सोलन आ कर बेचना चाहता है तो पुलिस के गुप्तचर उस क्षेत्र में सक्रिय हो जाते है और पूर्ण जानकारी हासिल कर पुलिस अधिकारियों को इस बात की सूचना दे देते हैं। पुलिस अपना जाल बिछा कर अपराधियों को तुरंत जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा देती है। सोलन में खबरी से मिली जानकारी पर कार्रवाई करते हुए परवाणु के समीप एक बस से चिट्टा बरामद किया है। इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने मीडिया को दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआईयू की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक परवाणु के समीप बस में आ रहे है। उनके पास चिट्टा होने का शक है। एसआईयू की टीम ने जाल बिछाया बस को रुकवा कर युवकों की तलाशी ली तो एक युवक की टीशर्ट के अंदर से 32 .58 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान मंजीत जो कोटला गाँव का रहने वाला है वहीँ दूसरा युवक सौरभ ठाकुर गलानग गाँव का रहने वाला है। इन दोनों को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है कि आखिर यह नशे की यह खेप कहाँ से लाए तो यह किसे बेचीं जानी थी।