Mankading: दुनिया काट रही भयंकर बवाल, उधर अंग्रेज खिलाड़ी ने जीत लिया दिल, बयान से दीप्ति शर्मा भी होंगी खुश!

Deepti Sharma Charlotte Dean: दीप्ति शर्मा के मांकड़िंग रन आउट पर विवाद हो रहा है तो दूसरी ओर जो खिलाड़ी शिकार हुई उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान से कम से कम इतना तो साफ है कि वह विवाद को आगे नहीं बढ़ाना चाहती हैं।

charlot

नई दिल्ली: भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा के रन आउट के बाद जहां सोशल मीडिया पर भयंकर बवाल मचा हुआ है तो दूसरी ओर जो बल्लेबाज आउट हुई थी उसने ऐसा बयान दिया है जो दिल खुश कर देगा। दरअसल, इंग्लैंड के अधिकांश क्रिकेटरों के साथ, पुरुष और महिला दोनों, क्रिकेट इस के तरीके पर आउट करने पर असहमत थे। हालांकि नियमों का पालन करते हुए दीप्ति का रविचंद्रन अश्विन, वीरेंद्र सहवाग, वसीम जाफर और एलेक्स हेल्स ने समर्थन किया।

बयानों के जंग के बीच चार्लोट डीन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘विवादास्पद’ रनआउट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा, ‘गर्मियों का एक दिलचस्प अंत। इंग्लैंड की जर्सी में लॉर्ड्स में खेलना कितना सम्मान की बात है। मुझे लगता है कि मैं अभी से अपनी क्रीज पर रहूंगी।’ इस तरह उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए विवाद को खत्म करने की कोशिश की।

दूसरी ओर, जब ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की चार्ली डीन को 44वें ओवर में नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट कर भारत को लॉर्ड्स में इंग्लैंड पर 3-0 से स्वीप करने के लिए 16 रन से जीत दिलाई, तो क्रिकेट दुनिया इस बात पर बंटी हुई नजर आई कि क्या भारतीय टीम को रन आउट करने से पहले उन्हें चेतावनी देनी चाहिए थी। इस बारे में दीप्ति ने खुलासा किया था कि बल्लेबाज को पहले चेतावनी दी गई थी कि वह क्रीज के अंदर रहे, लेकिन वह बार-बार बाहर जाती रही, जिसके कारण उन्हें आउट किया गया।

दूसरी ओर, कूल्हे की चोट से उबर रही इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दीप्ति शर्मा के गेंदबाजी छोर पर चार्ली डीन को रन आउट करने से पहले उन्हें चेतावनी देने को लेकर भारतीय महिला टीम पर ‘झूठ बोलने’ का आरोप लगाया है। भारत ने शनिवार को इंग्लैंड को 16 रन से हराया जब ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की अंतिम बल्लेबाज डीन (47) को रन आउट किया क्योंकि वह गेंदबाजी छोर पर गेंद फेंके जाने से पहले ही क्रीज छोड़कर काफी आगे निकल गईं थी।

नाइट ने हालांकि कई ट्वीट करके दीप्ति के दावे को खारिज किया। नाइट ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैच खत्म हो चुका है। चार्ली को वैध तरीके से आउट किया गया। भारत मैच और श्रृंखला जीतने का हकदार था लेकिन कोई चेतावनी नहीं दी गई।’ उन्होंने कहा, ‘इसे देने की कोई जरूरत नहीं थी, इससे आउट होना कम वैध नहीं हो जाता। लेकिन अगर वे रन आउट करने के फैसले के साथ सहज हैं तो फिर भारत को चेतावनी के बारे में झूठ बोलकर इसे सही ठहराने की जरूरत महसूस नहीं होनी चाहिए।’