51 की उम्र में Manoj Tiwari बनेंगे पापा, लेकिन क्या 40 के बाद फैमिली प्लानिंग है सही फैसला; जाने एक्सपर्ट की राय

Male Fertility: महिलाओं की तरह ही बढ़ती उम्र के साथ ही पुरुष की प्रजनन क्षमता में भी गिरावट आने लगती है। जिससे कंसीव करने में दिक्कत, मिसकैरेज और बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य और विकास से संबंधी विकारों का खतरा बढ़ जाता है।

gynaecologist said being father after 40 increases the health risk for newborn
51 की उम्र में Manoj Tiwari बनेंगे पापा, लेकिन क्या 40 के बाद फैमिली प्लानिंग है सही फैसला; जाने एक्सपर्ट की राय
भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा के मंत्री मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) 51 वर्ष की उम्र में बाप बनने वाले हैं। हाल ही यह खबर उन्होंने अपनी बीवी सुरभि तिवारी की गोद भराई रस्म की फोटो को शेयर करके दी है। 51 की उम्र में पिता बनने पर मनोज तिवारी को कहने वाले कई बातें कह रहे हैं। लेकिन इनसे पहले शाहरुख खान (Shahrukh Khan),

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee)सैफ अली खान (Saif Ali Khan),संजय दत्त (Sanjay Dutt) जैसे कई सुपरस्टार भी 40 के बाद पिता बने हैं।
लेकिन क्या मेडिकल के अनुसार 40 और 50 की उम्र में फैमिली प्लानिंग सही फैसला होता है? इसका जवाब जानने के लिए हमने गायनोलॉजिस्ट से बात की। यदि आप एक पुरुष हैं, और 40 के बाद बच्चे पैदा करने के बारे में सोच रहें तो पहले एक्सपर्ट की ये बातें जरूर जान लें।

​क्या ज्यादा उम्र में बाप बनना सही फैसला है?

नई दिल्ली स्थित एलांटिस हेल्थकेयर के मेनेजिंग डायरेक्टर और गायनोलॉजिस्ट निदेशक डॉ मन्नान गुप्ता बताते हैं कि महिलाओं की तरह पुरुषों की भी बढ़ती उम्र के साथ प्रजनन क्षमता में गिरावट आता है। जिससे प्रेगनेंसी से संबंधित जोखिमों की संभावना दोगुनी हो जाती है।

बीएमजे जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में पाया गया कि 45 से 54 वर्ष की आयु के पुरुषों के बच्चों में समय से पहले जन्म और जन्म के समय कम वजन का जोखिम 25 से 34 वर्ष के पुरुषों की तुलना में 14% अधिक होता है। साथ ही बच्चों में मानसिक रोग का खतरा भी ज्यादा होता है।

​ज्यादा उम्र में पिता बनने के नुकसान

एक्सपर्ट बाते हैं कि उम्र के साथ पुरुषों के स्पर्म की क्वालिटी लो हो जाती है। इसका असर डीएनए पर भी पड़ता है। लो क्वालिटी स्पर्म इंफर्टिलिटी के साथ ही गर्भपात का भी कारण बनते हैं। इसके अलावा पिता की ज्यादा उम्र संतान में हीमोफीलिया, बौनापन और प्रोजेरिया जैसी दुर्बल करने वाली बीमारी के खतरे को बढ़ाती है।

​क्या है पुरुषों के लिए बाप बनने की सही उम्र

विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि एक आदमी अपने 20 के दशक के अंत से लेकर 30 के दशक की शुरुआत तक पिता बनने के लिए सबसे उपयुक्त होते हैं। पुरुषों के लिए 50 वर्ष और उससे अधिक उम्र में बच्चे पैदा करना संभव है लेकिन यह एक जोखिम भरा फैसला हो सकता है।

​40 के बाद फैमिली प्लानिंग करते समय ध्यान रखें ये बात

40-

यदि आप 40 की उम्र के बाद पिता बनने के बारे में सोच रहें हैं तो अपने डॉक्टर, प्रजनन एंडोक्रिनोलॉजिस्ट और अपनी पत्नी के ओबीजीवाईएन से बात करें। जानें कि क्या आप इस उम्र में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म देने के लिए योग्य है या नहीं।

​बच्चे में इन बीमारियों के खतरे को बढ़ाती है पिता की उम्र

Webmd के अनुसार, पिछले 4 दशकों में, 40 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषों की पिता बनने के मामले बढ़े हैं। जिसके बाद शोधकर्ताओं ने यह पता लगाना शुरू किया है कि एक पिता की उम्र का उसके अजन्मे बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ सकता है, तो पाया कि पिता की उम्र ज्यादा होने से बच्चों में ऑटिज्म, सिज़ोफ्रेनिया, एपिलेप्सी, बाइपोलर, जेनेटिक डिसऑर्डर का खतरा होता है।