जिला परिषद चुनावी सरगर्मियाँ बेहद तेज़ हो चुकी है | आरोप प्रत्यारोप का दौर चरम पर पहुंचने लगा है | प्रत्याशी चुनावी क्षेत्र में जा कर मतदाताओं को यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि वह दुसरे प्रयाशियों से कैसे भिन्न है | अपनी खूबियां बता कर और प्रतिद्वंदी की कमज़ोरियाँ उजागर की जा रही है | आज हमने जिला परिषद वार्ड नंबर 6 की प्रत्याशी कुमारी शीला से उनके लक्ष्यों के बारे में जाना | उन्होंने बताया कि उनका एक मात्र लक्ष्य अपने क्षेत्र का चहुँ मुखी विकास करना है |
उन्होंने कहा कि वह पहले भी जिला परिषद अध्यक्ष रह चुकी है और वह जानती है कि विकास कैसे किया जाता है | उन्होंने प्रतिद्वंदियों पर पलट वार करते हुए कहा कि वह उनके बारे में गलत प्रचार कर रहे है | मनोज वर्मा समाज को बांटने का प्रयास कर रहे है जो सरासर गलत है | उन्होंने कहा कि बलदेव ठाकुर केवल एक गाँव और उस गाँव में स्थित खड्ड को विकसित कर वाहवाही लूटना चाह रहे है | उन्हें समझना चाहिए कि खड्ड के विकास को विकास नहीं कहते है | अगर बलदेव ठाकुर को पद की लालसा नहीं है तो वह स्पष्ट करें कि वह चुनाव किस लिए लड़ रहे है |