नालागढ़ में मानवेंद्र ठाकुर ने बतौर डीएसपी पदभार संभाल लिया है। इससे पहले मानवेंद्र ठाकुर नाहन में एसएचओ के पद पर तैनात थे जिन्हें प्रमोशन के बाद पहला स्टेशन मिला है। मानवेंद्र वर्ष 2008 में बतौर सब इंस्पैक्टर….
नालागढ़: नालागढ़ में मानवेंद्र ठाकुर ने बतौर डीएसपी पदभार संभाल लिया है। इससे पहले मानवेंद्र ठाकुर नाहन में एसएचओ के पद पर तैनात थे जिन्हें प्रमोशन के बाद पहला स्टेशन मिला है। मानवेंद्र वर्ष 2008 में बतौर सब इंस्पैक्टर हिमाचल पुलिस में ज्वॉइन किया था, जिसके बाद विभिन्न एरिया में सेवाएं देते हुए विजिलैंस में भी सेवाएं दे चुके हैं। मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्राथमिकता के तौर पर पूरे नालागढ़ क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने पर बल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नालागढ़ के साथ लगती पंजाब सीमा में चैक पोस्ट को मजबूत करने पर बल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर बैठक करते हुए एरिया में चल रही गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी और अवैध खनन पर भी शिकंजा कसा जाएगा।