छात्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस समेत कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त, यहां देखें पूरी सूची

उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-कानपुर सेंट्रल खंड पर पामा-रसूलपुर, गोवामऊ-भीमसेन स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में नॉन-इंटरलॉक काम किया जा रहा है। इसकी वजह गोरखपुर-छात्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियां निरस्त कर दी गई हैं।

भारतीय रेल

उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-कानपुर सेंट्रल खंड पर पामा-रसूलपुर, गोवामऊ-भीमसेन स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में नॉन-इंटरलॉक काम किया जा रहा है। इसकी वजह गोरखपुर-छात्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियां निरस्त कर दी गई हैं। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी।

निरस्तीकरण

    • गोरखपुर से पांच एवं 12 जुलाई को चलने वाली 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
    • छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से छह एवं 13 जुलाई को चलने वाली 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • छपरा से पांच एवं 12 जुलाई को चलने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 07 एवं 14 जुलाई को चलने वाली 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • हैदराबाद से एक एवं आठ जुलाई को चलने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से तीन एवं 10 जुलाई को चलने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • कामाख्या से तीन एवं 10 जुलाई को चलने वाली 19306 कामाख्या-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • आंबेडकरनगर से 30 जून एवं सात जुलाई को चलने वाली 19305 डॉ. अंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • मऊ से दो जुलाई को चलने वाली 01052 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 30 जून को चलने वाली 01051 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन-

  • ग्वालियर से एक से 14 जुलाई तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
  • बरौनी से 30 जून से 13 जुलाई तक चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर के रास्ते चलाई जाएगी।
  • गोरखपुर से 01, 03, 04, 05, 07, 08, 10, 11, 12 एवं 14 जुलाई को चलने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी।  
  • गोरखपुर से 06 एवं 13 जुलाई को चलने वाली 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी।
  • पनवेल से 01, 02, 04, 05, 06, 08, 09, 11, 12 एवं 13 जुलाई को चलने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
  • पुणे से 02 एवं 09 जुलाई को चलने वाली 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
  • यशवंतपुर से 29 जून एवं 06 जुलाई को चलने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
  • गोरखपुर से दो एवं 09 जुलाई को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02, 04, 06, 09, 11 एवं 13 जुलाई को चलने वाली 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-ग्वालियर-आगरा छावनी-टूंडला-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 30 जून एवं 07 जुलाई को चलने वाली 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-ग्वालियर-आगरा छावनी-टूंडला-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
  • गोरखपुर से 02 एवं 09 जुलाई को चलने वाली 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-टूंडला-आगरा छावनी-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी।
  • गोरखपुर से 01, 03, 07, 08, 10 एवं 14 जुलाई को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-टूंडला-आगरा छावनी-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी।
  • गोरखपुर से 06 एवं 13 जुलाई को चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सपे्रस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-टूंडला-आगरा छावनी-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी।
  • बरौनी से 04 एवं 11 जुलाई को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकूलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-टूंडला-आगरा कैंट-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी।
  • गोरखपुर से 04 एवं 11 जुलाई को चलने वाली 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-टूंडला-आगरा छावनी-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी।
  • गोरखपुर से 05 एवं 12 जुलाई को चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-टूंडला-आगरा छावनी-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी।
  • यशवंतपुर से 30 जून एवं 07 जुलाई को चलने वाली 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-ग्वालियर-आगरा छावनी-टूंडला-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
  • गोरखपुर से 02 एवं 09 जुलाई को चलने वाली 05303 गोरखपुर-एर्नाकूलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी।