भारत बंद के चलते रांची रेल डिविजन के प्रमुख स्टेशनों रांची, मुरी, हटिया और नामकुम में रेलवे सुरक्षा बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है।
भारत बंद के मद्देनजर झारखंड सरकार पहले से ही सतर्क हो गई है। राज्य में जहां निजी और सरकारी स्कूल को बंद करने के आदेश दिए गए हैं वहीं रांची जंक्शन पर जांच बढ़ा दी गई है। इसके अलावा रांची रेलवे ने सुरक्षा के मद्देनजर कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया है। रांची रेल डिविजन के प्रमुख स्टेशनों रांची, मुरी, हटिया और नामकुम में रेलवे सुरक्षा बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है।
आज ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- ट्रेन संख्या 18632 चोपन-रांची एक्सप्रेस ट्रेन चोपन से रद्द रहेगी
- ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्या एक्सप्रेस गोरखपुर से
- 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस हटिया से रद्द रहेगी
- 12366 रांची-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस रांची से रद्द रहेगी
हटिया-सांकी-हटिया ट्रेन का परिचालन स्थगित
रांची रेल मंडल ने हटिया-सांकी-हटिया ट्रेन का परिचालन स्थगित कर दिया है। सीनियर डीसीएम ने बताया कि हटिया-सांकी-हटिया ट्रेन (08607/08) तथा हटिया-सांकी-हटिया ट्रेन (08617/18) का पुनः परिचालन 20 जून से होना था, पर तकनीकी कारणों से इन ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, धनबाद रेल मंडल ने फिलहाल ट्रेन नहीं चलाने को कहा है।