माओवादियों ने पति को मार डाला था, पुलिस ने सबूत मांगा तो महिला पति की अस्थियां लेकर थाने पहुंची

लिस अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है. कभी गलत रिपोर्ट लिखने को लेकर तो कभी रिपोर्ट दर्ज न करने को लेकर. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बस्तर से सामने आया. कथित तौर पर यहां एक महिला अपने पति की मौत की शिकायत दर्ज कराने पुलिस के पास पहुंची तो यह कहकर उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई कि जाइए पहले सबूत लेकर आइए.

police

इसके बाद महिला एक पोटली में अपने पति की अस्थियां लेकर थाने पहुंची ताकि वो साबित कर सके कि सच में उसका पति अब इस दुनिया में नहीं है. मामला बीजापुर के एक पुलिस स्टेशन का है. तेलंगाना की रहने वाली ज्योति मडका नाम की महिला 250 किमी की यात्रा कर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी. कथित तौर पर माओवादियों ने दो महीने पहले उसके पति आयता की हत्या कर दी थी.

representational pictures

ताजा जानकारी के मुताबिक अस्थियां देखने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बड़ी हिम्मत करके न्याय की आस लिए ज्योति ने पुलिस में शिकायत की है. उम्मीद है उन्हें इंसान जरूर मिलेगा.