Margashirsha Purnima 2022: मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर कई शुभ योग बन रहे हैं और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए अंतिम पूर्णिमा भी है। साल 2023 को लकी बनाने के लिए तंत्र शास्त्र में पूर्णिमा के दिन किए जाने वाले कुछ उपाय बताए गए हैं। इन उपायों के करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिलता है।
अपना यह राशिफल हर दिन ईमेल पर पाने के लिए क्लिक करें – सब्सक्राइब करेंक्लिक करे
7 दिसंबर को मार्गशीर्ष पूर्णिमा है और यह साल की अंतिम पूर्णिमा है। इस पूर्णिमा सिद्ध, रवि और सर्वार्थ सिद्धि जैसे महायोग का निर्माण हो रहा है, जिस वजह से इस तिथि का महत्व और भी बढ़ जाता है। तंत्र शास्त्र में मार्गशीर्ष पूर्णिमा को बेहद चमत्कारिक पूर्णिमा माना गया है और यह लक्ष्मी प्राप्ति के लिए बेहद कारगर मानी जाती है। इस दिन कुछ टोटके या उपाय करने से आप नए साल 2023 को बेहद सौभाग्यशाली मना सकते हैं, जिससे आने वाला साल आपके लिए सुखदायक हो। मार्गशीर्ष पूर्णिमा को बत्तीसी पूर्णिमा भी कहते हैं क्योंकि इस दिन किया गया जप-तप और दान का बत्तीस गुणा फल प्राप्त होता है। आइए जानते हैं किस तरह साल की अंतिम पूर्णिमा पर इन उपायों के करने से साल 2023 को लकी बना सकते हैं…
इस उपाय से मनोकामना होगी पूरी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन पूजा स्थल पर एक लाल कपड़ा और चार लौंग रख लें। फिर माता लक्ष्मी और कुबेर भगवान का ध्यान करें और बीज मंत्रों का जप करते हुए घी के पांच दीपक जलाएं। घी के एक दीपक में 2 लौंग डाल दें और बची हुई दो लौंग को लाल कपड़े में बांधकर माता के सामने रख दें। इसके बाद कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। पूजा-अर्चना करने के बाद लाल कपड़े में बंधी लौंग को धन के स्थान जैसे अलमारी या तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से धन संबंधित समस्या से मुक्ति मिलती है और मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
इस उपाय से ग्रह दोष से मिलेगी मुक्ति
नौकरी व व्यवसाय में उन्नति के लिए एक लोटे में जल, कच्चा दूध और बताशा डालकर पीपल को चढ़ाएं। इसके बाद पांच तरह की सफेद रंग दूध से बनी मिठाई रखें और सात परिक्रमा करें। इसके बाद विष्णु सहस्त्रनाम और शिवाष्टक स्तोत्र का पाठ करना बहुत उत्तम माना गया है। ऐसा करने से ग्रह दोष दूर होते हैं और करियर में तरक्की के योग बनते हैं।
इस उपाय से सौभाग्य में होगी वृद्धि
सौभाग्य प्राप्ति के लिए मार्गशीर्ष पूर्णिमा की रात को एक कुएं के पास जाएं और उसमें एक चम्मच दूध डालकर बिना पीछे मुड़े सीधे घर आ जाएं। ध्यान रखें ऐसा कि ऐसा करते वक्त कोई आपको देखे ना। इसके बाद एक लोटे जल में दूध, चीनी, अक्षत डालकर चंद्र देव को अर्घ्य दें। ऐसा करने से भाग्य में वृद्धि होती है और परिवार में सुख-शांति और समृद्धि आती है।
इस उपाय से दूर होगी आर्थिक तंगी
आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए मार्गशीर्ष पूर्णिमा की रात को चंद्रोदय के समय कच्चा दूध, चीनी और चावल का एक मिश्रण तैयार कर लें। मिश्रण में कच्चे दूध को ज्यादा डालें फिर ‘ॐ स्त्रां स्त्रीं स्त्रौं सः चंद्रमसे नमः’ मंत्र का जप करते हुए चंद्रमा को अर्घ्य दें। ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।