तिरंगे में लिपटी पहुंची शहीद देवराज की पार्थिव देह, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

पार्थिव देह घर पहुंचने पर चारों ओर चीख-पुकार मच गई। शहीद की पार्थिव देह के साथ एसएसबी की 18वीं वाहिनी के अंतर्गत अर्राहा बीओपी में से एसएसबी की एक टुकड़ी मौके पर पहुंची।

बिहार में शहीद हुए हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सलूणी क्षेत्र के एसएसबी मुख्य आरक्षी देवराज की पार्थिव देह गुरुवार सुबह उनके पैतृक गांव पहुंची। सेना की गाड़ी और तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह गांव में पहुंचने पर भारत माता की जय, देवराज अमर रहे के नारों से गूंज उठा। पार्थिव देह घर पहुंचने पर चारों ओर चीख-पुकार मच गई। शहीद की पार्थिव देह के साथ एसएसबी की 18वीं वाहिनी के अंतर्गत अर्राहा बीओपी में से एसएसबी की एक टुकड़ी मौके पर पहुंची।

सुबह 11:00 बजे राजकीय सम्मान के साथ पैतृक श्मशानघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। आठ वर्षीय बेटे ने शहीद पिता को सलामी देते हुए मुखाग्नि दी। इस दौरान एसएसबी जवानों ने हवा में गोलियां दागकर शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि दी। प्रशासन की ओर से एसडीएम सलूणी स्वाति गुप्ता, एसएचओ किहार हरनाम सिंह, जिला मार्केटिंग कमेटी अध्यक्ष डीसी ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव धर्म सिंह पठानिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।