बारामूला में शहीद भारत को सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, मां के आंसू सूखे, पिता ने कहा गर्व है

बारामूला में शहीद भारत को सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, मां के आंसू सूखे, पिता ने कहा गर्व है

शहीद भारत यदुवंशी का अंतिम संस्कार।

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के शहीद भारत यदुवंशी का शनिवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के अंतिम संस्कार में प्रभारी मंत्री कमल पटेल समेत कांग्रेस नेता और बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। हजारों लोगों की मौजूदगी में गमगीन माहौल में शहीद भारत को गार्ड ऑफ ऑनर के बाद सलामी देकर नम आंखों से विदाई दी गई।  शहीद भारत को बेटी याज्ञवी और जाह्नवी ने मुखाग्नि दी, मासूम बेटियों को पिता को आग देते देख हर किसी की आंखें नम हो गई।

परिजनों ने भारत का अंतिम संस्कार शमशान घाट की जगह अपने खेत में ही एक पेड़ के नीचे किया। बेटियों के पिता की चिता को आग लगाते ही भारत माता के जयघोष से आकाश गूंज उठा। प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने रोहना का नाम शहीद भारत के नाम पर करने की घोषणा की। उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि दी और कहा कि भारत का नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।

जनप्रतिनिधि, मेयर पद के प्रत्याशी भी पहुंचे 
शहीद भारत यदुवंशी की अंतिम यात्रा में पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू  पूर्व प्रोटोम स्पीकर दीपक सक्सेना  भाजपा मेयर पद के प्रत्याशी अनंत धुर्वे, कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम आहके,  सहित हजारों की संख्या में लोग यहां मौजूद रहे। 

पिता ने शहादत पर जताया गर्व
अपने जवान बेटे को भारत मां की रक्षा में शहीद होते देख पिता भावुक हो गए। नम आंखों से बेटे को विदाई देते हुए पिता ने कहा कि मेरे लिए इससे बढ़कर गौरव की बात क्या हो सकती है कि मेरा बेटा भारत माता की रक्षा करते करते अपने प्राण न्यौछावर कर के चला गया। वह अमर है अमर ही रहेगा मेरा बेटा सबसे अच्छा था, जो भारत मां की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर स्वर्ग में चला गया।

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई।

तिरंगे में लिपटे पति को देख रो पड़ी पत्नी
शहीद भारत के आखिरी दर्शन करने पूरा गांव उमड़ पड़ा था। जब शहीद की पत्नी ने पति को तिरंगे में लिपटा देखा तो वह अपने आंसू रोक न सकी और पति से लिपटकर रोने लगी। जवान बेटे को खोने का गम मां की आंखों में भी नजर आया। मां बेटे के शव को देखकर फफक-फफक कर रो पड़ी। 
शहीद भारत यदुवंशी की मां।
गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूल में ग्रेनेड हमले में भारत यदुवंशी घायल होने के बाद शहीद हो गए थे। शुक्रवार को उनका शव गृहग्राम पहुंचा था, जहां शनिवार को उन्हें अंतिम विदाई दी गई।