हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के बड़सर उपमंडल के मल्हेडा गांव के शहीद सैनिक राकेश कुमार का सैनिक सम्मान के साथ बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया.

शहीद के पुत्र ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी. शहीद को सैनिक टुकड़ी और हिमाचल पुलिस के जवानों ने सलामी भी दी. साथ ही नम आंखों से राकेश कुमार अमर रहे और जब तक सूरज चांद रहेगा….राकेश कुमार का नाम रहेगा के नारों से आकाश गुंजाएमान हो गया.

जिला प्रशासन ने शहीद के परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता भी दी है. डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने बताया कि शहीद का उनके पैतृक गांव में पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. जिला प्रशासन की तरफ से शहीद को श्रद्धांजलि दी गई.

परिवार के सदस्यों ने सारी रस्में निभाने, अंतिम दर्शन करने और श्रद्धांजलि देने के बाद पैतृक शमशानघाट में सैनिक सम्मान के साथ पार्थिह देह का अंतिम संस्कार किया

झंझयानी पंचायत के जवान राकेश कुमार(38) लेह लद्दाख में तैनात थे. वह भारतीय सेना की पंजाब रेजिमेंट में तैनात थे.

रविवार के दिन बीमारी के चलते उनका आकस्मिक निधन हो गया था. सैनिक राकेश कुमार एक माह पहले ही छुट्टी काटने के बाद ड्यूटी पर लौटे थे.

मौके पर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल, कामगार बोर्ड के अध्यक्ष राकेश बबली, एसडीएम बडसर सहित कई व्यक्ति मौजूद रहे.