मारुति सुजुकी अगले साल एक किफायती एसयूवी बलेनो क्रॉस (Maruti Baleno Cross) लाने वाली है, जिसे बीते दिनों कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बलेनो क्रॉस कंपनी की प्रीमियम हैचबैक से काफी मिलती-जुलती होगी और फीचर्स की भी इसमें भरमार देखने को मिलेगी। अगले साल ऑटो एक्सपो में बलेनो क्रॉस को शोकेस किया जा सकता है।

नई दिल्ली।
Maruti Baleno Cross India Launch: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) अपनी नई मिडसाइज एसयूवी ग्रैंड विटारा अगले महीने लॉन्च कर रही है और फिर यह कंपनी अपनी अपकमिंग एसयूवी बलेनो क्रॉस की तैयारियों में जुट जाएगी। जी हां, आपने सही सुना बलेनो क्रॉस, जो कि हैचबैक और कॉम्पैक्ट एसयूवी का क्रॉस वर्जन होगी और यह माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच के साथ ही कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से मुकाबला करेगी। बीते दिनों कई मौकों पर बलेनो क्रॉस को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसके साथ ही किफायती मानी जा रही इस एसयूवी की लॉन्चिंग की खबरें भी चलने लगी हैं।
अगले साल उठेगा पर्दा
बीते लंबे समय से बलेनो क्रॉस को (कोडनेम YTB) की टेस्टिंग हो रही है और खबर आ रही है कि मारुति सुजुकी इसे ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस करने वाली है। दरअसल, भारत में टाटा पंच जैसी कार की बंपर सेल ने मारुति सुजुकी को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है और वह हैचबैक और एसयूवी के क्रॉस वर्जन को पेश करे और इसी कोशिश में मारुति बलेनो क्रॉस आ रही है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में बलेनो जैसी होगी और हाइट में थोड़ी ऊंची होगी। बाद बाकी इसके लुक और फीचर्स की बात करें तो यह बलेनो फेसलिफ्ट से काफी मिलती-जुलती होगी, जिसमें स्प्लिट हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स समेत अन्य कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स होंगे।

अगले साल होगी लॉन्च