नई दिल्ली. मारुति सुजुकी ने अपनी नई एसयूवी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) से कुछ दिन पहले ही पर्दा उठाया है. कंपनी अब अपनी फ्लैगशिप एसयूवी को आने वाले फेस्टिव सीजन से पहले लॉन्च करेगी.
खास बात यह है कि लॉन्च से पहले ही इस एसयूवी को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रही है. ग्रैंड विटारा की बुकिंग 11 जुलाई को शुरू हुई थी और इन तीन हफ्तों में मारुति सुजुकी को 20,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है.
ग्रैंड विटारा बुक करने वालों में से सबसे ज्यादा लोग इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट को पसंद कर रहे हैं. बता दें कि ग्रैंड विटारा दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी. इसमें पहला 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम इंजन है, जबकि दूसरा 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन मिलेगा. इस इंजन को गेम-चेंजर के रूप में देखा जा रहा है. कंपनी का दावा है कि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ ग्रैंड विटारा करीब 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी, जो कि मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में अब तक सबसे ज्यादा है.
ग्रैंड विटारा के जरिए फिर मजबूत होगी मारुति सुजुकी
मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता है और हमेशा छोटी और हैचबैक कार सेगमेंट पर एक मजबूत पकड़ रही है. इसके ब्रेजा ने भी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी स्पेस में सालों से अपना दबदबा कायम रखा, लेकिन इस सेगमेंट में नई कारों के आने के बाद इसकी पॉपुलैरिटी थोड़ी कम हुई थी. अब ग्रैंड विटारा के जरिए कंपनी अपना दबदबा फिर से कायम करना चाहती है.
स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के साथ आने वाली दूसरी एसयूवी होगी ग्रैंड विटारा
देश में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस का दबदबा बना हुआ है, जबकि टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर की भी काफी मांग है. हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन से इस सेगमेंट में काफी कंपटीशन बढ़ेगा. अब सुजुकी और टोयोटा अपनी पार्टनरशिप के तहत ग्रैंड विटारा को लेकर आ रही है. विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइजर काफी हद तक समान है. Hyyder और Grand Vitara दोनों का निर्माण कर्नाटक में टोयोटा के प्लांट में किया जाएगा और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के साथ देश में केवल दो मध्यम आकार की SUVs होंगी.