नई दिल्ली. मारुति सुजुकी की आने वाली नई एसयूवी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) ने लॉन्च से पहले ही धमाल मचा दिया है. इस मिड-साइज SUV ने इस साल जुलाई में भारत में ग्लोबल डेब्यू किया था. इसकी प्री-बुकिंग 11 जुलाई से शुरू हो गई है और आधिकारिक लॉन्च से पहले ही इसकी 53,000 से अधिक बुकिंग हो चुकी है. नई 2022 मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमतों की घोषणा इस महीने के अंत में होने की उम्मीद है.
कंपनी के अनुसार, ग्रैंड विटारा के लिए अब तक प्राप्त कुल 53,000 बुकिंग में से लगभग 22,000 खरीदारों ने एसयूवी के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट का विकल्प चुना है. इस एसयूवी को माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रांग-हाइब्रिड दोनों वेरिएंट में उतारा जाएगा.
ये भी पढ़ें- TATA Tiago EV होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानिए क्या होगी इसकी कीमत?
टोयोटा के साथ मिलकर बनाया है इंजन
मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में ग्रैंड विटारा फ्लैगशिप एसयूवी होगी. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइरडर के साथ अपने प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन को साझा करते हुए, ग्रैंड विटारा को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा. इसमें ई-सीवीटी के साथ मजबूत हाइब्रिड तकनीक वाला नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा. दूसरा इंजन 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल होगा, जो XL6 और Ertiga में भी देखन को मिलता है.
जानें माइलेज और कीमत
यह इंजन 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी के साथ आएगा. इसके मैनुअल वेरिएंट में ऑप्शनल AWD भी मिलेगा. 27.97 किमी/लीटर तक के एआरएआई-दावा किए गए माइलेज के साथ, ग्रैंड विटारा भारत की सबसे अधिक ईंधन-कुशल एसयूवी है. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमतों की घोषणा इस महीने के अंत में की जाएगी और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपये से 18 लाख रुपये होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- केवल सीट बेल्ट या ओवर स्पीडिंग ही नहीं कई अनजान कारण कटवा सकते हैं आपका चालान, जानें क्या हैं नियम
कई सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी कार
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा कंपनी की काफी सेफ एसयूवी होगी. इसमें कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स जैसे 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग कैमरा, चाइल्ड सीट एंकर, व्हीकल स्टेबलिटी कंट्रोल और सीट बेल्ट रिमाइंडर समेत कई फीचर्स देखने को मिलेंगे.