How To Get Admission In MIT: एमआईटी में पढ़ने का सपना लगभग हर युवा देखता है लेकिन जानकारी की कमी के कारण अधिकतर युवाओं का यह सपना पूरा नहीं हो पाता।
MIT: मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Massachusetts Institute of Technology) यानी एमआईटी में पढ़ने का सपना लगभग हर युवा देखता है। एमआईटी (MIT) ऐसा संस्थान है जो इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस जैसे क्षेत्रों में अपने शीर्ष एसटीईएम प्रोग्रामों के लिए बेहद प्रसिद्ध है। इसके साथ ही एमाईटी ह्यूमैनिटी सब्जेक्ट जैसे क्रिएटिव राइटिंग के कोर्स भी कराता है। इस संस्थान में कंपटीशन का लेवल बेहद हाई है जहां हजारों के बीच केवल 10 छात्रों को ही मौका मिलता है। लेकिन जानकारी के अभाव में हर किसी का यह सपना पूरा नहीं हो पाता। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि एमआईटी में एडमिशन (How To Get admission In MIT) कैसे लिया जाता है।
एमआईटी में पढ़ाई के लिए लगती है इतनी फीस
अगर आप एमआईटी में एडमिशन लेते हैं तो आपके कोर्स की अवधि 7 महीले से लेकर 5 साल तक की हो सकती है। इस संस्थान में पढ़ने के लिए छात्रों को सलाना लाखों की फीस देनी पड़ती है। अगर आप एमआईटी में एडमिशन लेने वाले हैं तो आपको फीस के रूप में 50 हजार डॉलर से 80 हजार डॉलर तक देने होंगे यानी इंडियन करेंसी के रूप में 39 लाख रुपये से लेकर 60 लाख रुपये तक। हर विषय की फीस के विषय में डिटेल्ड जानकारी के लिए एमआईटी की वेबसाइट पर जाकर करें चेक।
एमआईटी में दाखिले की योग्यता
कोई भी छात्र अगर एमआईटी में दाखिला लेना चाहता है तो उसे कुछ न्यूनतम योग्यताओं को पूरा करना होगा। ए़डमिशन लेने वाले छात्र ध्यान दें कि ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी में दाखिले के लिए अलग-अलग योग्यताओं को पूरा करना होगा। लेकिन सभी विषयों में एडमिशन के लिए एक योग्यता ऐसी भी है जो सभी विषयों के लिए कॉमन है। एमआईटी में एडमिशन के लिए छात्रों की अंग्रेजी भाषा पर पकड़ अच्छी होनी चाहिए और IELTS या TOFEL में बेहतर बैंड स्कोर होना चाहिए।
इन टेस्ट में इतने न्यूनतम स्कोर होने चाहिए
SAT- 1500 स्कोर
GMAT- 650 स्कोर
GRI- 160 स्कोर
PTE- 70 स्कोर
Duolingo- 35 स्कोर
TOFEL- 110 स्कोर
IELTS- 7.5 स्कोर
ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए योग्यता
अगर आप एमआईटी से ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो आपके के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं की परीक्षा पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके साथ ही 12वीं में छात्रों के 60 से 80 फीसदी अंक होने चाहिए।
पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए योग्यता
जो भी छात्र एमआईटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके पास संबंधित विषय से चार साल का ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके साथ ही 4.5 जीपीए होना आवश्यक है।
पीएचडी एडमिशन के लिए योग्यता
अगर कोई भी एमआईटी से पीएचडी करना चाहता है तो योग्यता के रूप में जिस विषय में रिसर्च करना चाहते हैं उस विषय में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है।
एमबीए एडमिशन के लिए योग्यता
एमबीए करने के लिए सबसे पहली शर्त है कि छात्र के पास कम से कम 2 साल का वर्किंग एक्सपीरियंस होना जरूरी है।