चेन्नई. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से भीषण आग की खबर सामने आ रही है. उत्तरी चेन्नई के अशोक नगर में सोमवार सुबह एक निजी दवा उत्पादन कंपनी में भीषण आग लग गई है. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. भीषण आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया और फर्म के पास खड़े कई वाहन भी जलकर खाक हो गए हैं. इलाके में इस कारण धुंध की मोटी चादर बिछ गई है.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और पुलिस और दमकल विभाग बचाव अभियान में लगा हुआ है. वहीं आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. साथ ही इस आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका भी पता नहीं चल पाया है. घटना की आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
वहीं एक अन्य घटना में आज अरुणाचल प्रदेश के नाहरलागुन की वन कॉलोनी में आग लग गई. एक दमकल अधिकारी ने घटना को लेकर कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है. इससे पहले मुंबई में एक अन्य घटना में रविवार को लोअर परेल में ए टू जेड इंडस्ट्रियल एस्टेट में आग लग गई. इसकी जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने दी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मुंबई के लोअर परेल में ए टू जेड इंडस्ट्रियल एस्टेट में रात 11 बजे लेवल -1 में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची.
वहीं मध्यप्रदेश के इंदौर में एक होटल में रविवार शाम अचानक चिमनी में आग लग गई. घटना शहर के विजयनगर स्थित एफोटेल होटल की है. होटलकर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन मोटर बंद होने की वजह से आग नहीं बुझ पाई. इसके बाद पुलिस और फायरकर्मियों द्वारा आठवीं मंजिल से पानी डालकर आग पर काबू पा लिया गया.