इंदौरा के मंड घंडरां में भीषण अग्निकांड, 2 एकड़ जमीन में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख

गर्मी और गेहूं की कटाई का सीजन शुरू होते ही इंदौरा क्षेत्र में रोजाना आग के मामले सामने आ रहे हैं। दोपहर बाद मंड घंडरां में एक किसान की गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़कर पूरी तरह स्वाह हो गई। पीड़ित किसान दलजीत सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी मलकाना ने बताया कि उसकी मंड घंडरां गांव में 2 एकड़ जमीन में गेहूं की फसल तैयार थी, जिसकी देर शाम कंबाइन मशीन से कटाई करनी थी और घर से कटाई करवाने के लिए खेत में गए थे। कंबाइन मशीन अन्य किसान के खेत में कटाई कर रही थी। उसके बाद 4 बजे तक हमारी गेहूं की कटाई करनी थी कि 3 बजे अचानक गेहूं को एक किनारे से आग लगी हुई दिखाई दी और मात्र 5 मिनट में ही गेहूं की फसल जलकर स्वाह हो गई। पीड़ित किसान दलजीत ने कहा कि सब कुछ आग की भेंट चढ़ गया। इससे लगभग 60 से 70 हजार रुपए का नुक्सान हुआ है। पंचायत प्रधान व पीड़ित परिवार द्वारा राजस्व विभाग को सूचित कर दिया गया है। सुबह राजस्व विभाग की टीम द्वारा मौके पर आकर नुक्सान का आकलन करने की बात कही गई है।